इस बार रियो ओलिंपिक्स में भारत का प्रदर्शन वैसे तो ज़्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर भी भारत के लिए पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर, साक्षी मलिक ने कुश्ती में ब्रोंज़ पदक दिलाया। इस प्रदर्शन के अलावा पहली बार जिम्नास्टिक में दीपा कर्माकर ने बेहतरीन प्रदर्शन करके फ़ाइनल में जगह बनाई। इन तीनों और सिंधु के कोच पुलेला गोपीचन्द को सचिन तेंदुलकर ने BMW गाड़ी गिफ्ट की थी। अब पता चल रहा है की दीपा कर्माकर अपनी इस कार को वापिस करने वाली हैं। दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी ने मीडिया से बात करते हुए इस कार को वापिस करने की वजह भी सबको बताई। उन्होने बताया की एक तो त्रिपुरा में कोई भी BMW का सर्विस सैंटर नहीं है, और दूसरा वहाँ की रोड़ भी इस गाड़ी के लिए अच्छी नहीं है, इसी वजह से वो इस गाड़ी को वापिस कर रहे हैं। उनके कोच के अनुसार ही वो इस गाड़ी का खर्चा उठाने के लिए आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हैं। इस गाड़ी की कीमत वैसे मार्केट में 30 लाख है, लेकिन इसको मेंटेन करना भी काफी खर्चीला काम है। ओलिंपिक्स में अच्छा करने के बाद दीपा के पास थोड़ा पैसा तो आया है, लेकिन निश्चित ही वो इतनी अमीर नहीं हुई हैं की वो इस गाड़ी का खर्चा अफोर्ड कर सकें। सचिन तेंदुलकर ने इस गाड़ी को गिफ्ट किया था, और उनका इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है, अब देखते हैं की सचिन इस गाड़ी को कब और कहाँ वापिस लेते हैं, या वो दीपा की और मदद करेंगे।