कमेंटेटर ने महिला एथलीट पर किया भद्दा कमेंट, Paris Olympics 2024 के बीच मचा बवाल; आनन-फानन में लेना पड़ा ये फैसला

Sneha
Paris Olympics 2024
सेक्सिस्ट कमेंट में फंसा ये कमेंटेटर (Photo Credit - X/jjauthor/bobballardsport)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 की शुरुआत में ही एक बड़ा विवाद आमने आया है। एक मशहूर अमेरिकी कमेंटेटर पर एक तैराकी प्रतियोगिता के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पर भद्दा कमेंट करने का आरोप लगा है। ऐसे में मामले को बढ़ता देख इस कमेंटेटर के खिलाफ बड़ा एक्शन भी लिया गया है। ये घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है। ये घटना तब की बताई जा रही है जब ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग रिले टीम अपने इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूल डेक से बाहर जा रही थी।

सेक्सिस्ट कमेंट करने पर फंसा ये कमेंटेटर

अमेरिकी कमेंटेटर बॉब बैलार्ड को एक स्विमिंग इवेंट के दौरान ऑन एयर अभद्र कमेंट (सेक्सिस्ट कमेंट) के बाद ब्रॉडकास्टर्स द्वारा कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है। बैलार्ड ने बीते शनिवार एक तैराकी प्रतियोगिता के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पर भद्दा कमेंट करते हुए ऑन-एयर कहा था, "क्या आप जानते हैं कि महिलाएं कैसी होती हैं। वे केवल इधर-उधर घूमती रहती हैं और केवल मेकअप करती हैं।" उनके इस कमेंट पर बवाल मच गया था, जिसके बाद उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने का फैसला किया गया।

बॉब बैलार्ड यूरोस्पोर्ट के लिए कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन अब इस ब्रॉडकास्टर ने उन्हें सेक्सिस्ट कमेंट के लिए पेनल से निकाल दिया है। बता दें, बैलार्ड पिछले करीब 40 साल से कमेंट्री का काम कर रहे हैं और उन्होंने आइस हॉकी, डाइविंग और तैराकी जैसे खेलों में कमेंट्री का काम किया है। ब्रॉडकास्टर यूरोस्पोर्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यूरोस्पोर्ट के कवरेज के दौरान, कमेंटेटर बॉब बैलार्ड ने एक अनुचित टिप्पणी की। इसके लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से हमारे कमेंट्री रोस्टर से हटा दिया गया है।

बॉब बैलार्ड ने मानी अपनी गलती

बॉब बैलार्ड ने भी अपने कमेंट के लिए माफी मांग ली है। बैलार्ड ने सोशल मीडिया पर सबसे माफी मांगते हुए कहा, 'यूरोस्पोर्ट के लिए कमेंट्री करते वक्त उनकी एक बात से काफी लोगों को ठेस पहुंची है, लेकिन मेरा उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और महिला एथलीटों का सम्मान करता हूं। मैं यूरोस्पोर्ट टीम को मिस करने वाला हूं लेकिन पूरे ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।' बता दें, जिस महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बैलार्ड ने कमेन्ट किया, उसमें मेग हैरिस, मोली ओ 'काल्लघन, एम्मा मैककियोन और शायना जैक शामिल हैं। इन्होंने 4 X 100 रिले तैराकी में ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड मेडल जिताया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now