Fan comments on Sania Mirza post: पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सानिया मिर्जा इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं।
सानिया मिर्जा अक्सर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर अपने विचारों को फैंस तक पहुंचाती हैं। इसी बीच सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसे देख एक फैन ने मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए सानिया मिर्जा से खास बात कही।
फैन ने सानिया मिर्जा से कही दूसरी शादी करने की बात
शुक्रवार शाम, सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। सानिया मिर्जा ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहना है और गोल्ड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। फैंस सानिया मिर्जा की इस नई पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक बेटे की मां होने के बावजूद सानिया मिर्जा एकदम फिट और खूबसूरत लगती हैं।
इसी बीच, एक फैन ने सानिया मिर्जा से उनकी शादी के बारे में कहा। फैन ने सानिया मिर्जा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "मैम, शमी सर से शादी कर लो, वह बहुत अच्छे हैं।"

सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी दोनों ही सिंगल जिंदगी बिता रहे...
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा दोनों ही अकेले अपनी जिंदगी बिता रहे हैं, और दोनों की पर्सनल लाइफ में जो कुछ भी हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। सिंगल होने की वजह से फैंस अक्सर सानिया मिर्जा को मोहम्मद शमी से शादी करने की सलाह देते हैं। अपने-अपने पार्टनर से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी का कोई अफेयर सुनने में नहीं आया है। जहां सानिया मिर्जा अपने बेटे की परवरिश में समय बिता रही हैं, वहीं शमी हसीन जहां से अलग होने के बाद अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं।