फुटबॉल मैच में फैंस के बीच हुई झड़प, मची भयानक भगदड़; 50 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

Photo Credit: ileagueofficial Instagram
Photo Credit: ileagueofficial Instagram

Football Clash Guinea: गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन'जेरेकोर में रविवार को हुए एक फुटबॉल मुकाबले के दौरान फैंस के बीच झड़प हो गई, जिसके चलते भगदड़ मची और करीब 56 लोगों की जान चली गई। गिनी की सरकार द्वारा सोमवार को यह जानकारी साझा की गई। एक डॉक्टर ने नाम ना छापने की शर्त पर मीडिया को बताया कि अस्पताल में हर जगह शव नजर आ रहे थे। जहां तक नजर जा रही थी लाशों की कतार लगी हुई थी। इस दुर्घटना का शिकार कई बच्चे भी बने हैं

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना की वजह

घटना के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने बताया कि ये झड़प रेफरी द्वारा एक गलत निर्णय देने के बाद शुरू हुई थी। इसके बाद फैंस ने पिच पर हमला बोल दिया था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था। गिनी के पीएम अमादौ ओरी बाह ने बताया कि स्थानीय अधिकारी इलाके में शान्ति व्यवस्था को बहाल करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

शान्ति बहाल करने के लिए किया गया आंसू गैस का इस्तेमाल

मीडिया ने बताया कि पेनल्टी पर हुए विवाद के बाद हिसंक घटना देखने को मिली। सुरक्षा बलों ने स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। हालांकि, इससे समर्थक गुस्सा हो गए और उनके द्वारा पथराव किया गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोस में देखा जा सकता है कि कुछ फैंस स्टेडियम के एक हिस्से में शोर मचा रहे हैं और रेफरी के फैसले को लेकर गुस्सा दिख रहे हैं। झड़प को बढ़ता देखकर कई फैंस स्टेडियम से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान उन्हें ऊंची बाड़ को पार करते हुए भी देखा गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग अस्पताल के फर्श पर लेते हुए हैं और पास में भारी भीड़ जमा है। वहीं, कुछ लोग घायलों की मदद करते हुए भी नजर आए। नेशनल अलायंस फॉर अल्टरनेशन एन्ड डेमोक्रेसी विपक्षी गठबंधन ने जांच की मांग की है। इसमें कहा गया है कि टूर्नामेंट का आयोजन सैन्य नेता के लिए समर्थन जुटाने के लिए किया गया था।

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications