मुझे विराट कोहली के खेलने की स्‍टाइल काफी पवित्र लगती है: रितु फोगाट

रितु फोगाट 
रितु फोगाट 

भारत की वन चैंपियनशिप स्‍टार रितु फोगाट ने खुलासा किया है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की काफी बड़ी फैन हैं और क्रिकेटर ने उन्‍हें बहुत प्रेरित किया है। रितु फोगाट ने साथ ही कहा कि वो कोहली को पसंद करती हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का समर्थन करती हैं। विराट कोहली इस समय यूएई में हैं और आईपीएल में आरसीबी की कप्‍तानी कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और कोहली की पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा प्रेग्‍नेंट हैं और अपने पति के साथ टूर्नामेंट के जैव-सुरक्षित माहौल में हैं। रितु फोगाट ने कहा, 'जब बात क्रिकेट और आईपीएल की आती है तो मैं विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हूं। जब भी मुझे ट्रेनिंग से समय मिलता है तो मैं आरसीबी के मैच देखती हूं और उनका पूरा समर्थन करती हूं। मुझे विराट कोहली के खेलने का तरीका काफी शानदार और पवित्र लगता है और मुझे ये काफी पसंद आता है। विराट कोहली कभी हार नहीं मानते और मैदान पर हमेशा अपना 100 प्रतिशत देते हैं। मुझे यह काफी प्रेरणादायी लगता है।'

रितु फोगाट ने आगे कहा, 'विराट कोहली के सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग वीडियो देखकर मुझे प्रेरित और प्रोत्‍साहित महसूस होता है। मैं विराट कोहली की टीम आरसीबी का समर्थन करती हूं और मुझे उम्‍मीद है कि इस बार शुक्रवार को आप सभी मेरा समर्थन करेंगे व मेरे लिए चीयरिंग करेंगे।' बता दें कि इस शुक्रवार को रितु फोगाट को एटमवेट वर्ग में अपना मुकाबला खेलना है। रितु फोगाट का लक्ष्‍य वन: इनसाइड द मैट्रिक्‍स में नाउ स्रे पोव के खिलाफ बेल्‍ट जीतना है। रितु फोगाट की 30 अक्‍टूबर को सिंगापुर में कंबोडियाई रेसलर के खिलाफ एमएमए फाइट होगी।

रितु फोगाट रिंग में वापसी को बेकरार

रितु फोगाट का एमएमए करियर छोटा रहा है। उन्‍होंने अब तक दो आसान जीत दर्ज की है। अब 30 अक्‍टूबर को रितु फोगाट का मुकाबला कंबोडिया की नोउ स्रे पोव से होगा। रितु फोगाट की आठ महीने में यह पहली फाइट होगी। रितु फोगाट ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उन्‍होंने अपने अन्‍य पहलुओं पर कड़ी मेहनत की और अब वह रिंग में उतरने को बेताब हैं।

रितु फोगाट ने कहा, 'एमएमए में मेरे प्रयासों के पीछे रेसलिंग का बड़ा हाथ है, लेकिन मैं अन्‍य तकनीकों पर भी काम कर रही हूं। शुरूआत में मुझे कुछ तकलीफ हुई, लेकिन फिर मैंने सुधार किया और आपको ये मेरे मैच में दिखेगा।' रितु फोगाट ने ज्‍यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन साधारण तौर पर कहा कि उनकी विरोधी अनुभवी एमएमए चैंपियन है और इसलिए यह फाइट रोचक होगी। रितु फोगाट ने साथ ही कहा कि पोव फाइट के लिए उनकी अलग रणनीति को देखकर हैरान रह जाएंगी।

बिना दर्शकों के फाइट होने के बारे में बात करते हुए रितु फोगाट ने कहा, 'बिना दर्शकों के जरूर कुछ अलग महसूस होगा क्‍योंकि वो आप में जोश भरते हैं। मगर जब मैं रिंग में पहुंच जाउंगी तो मेरा पूरा ध्‍यान अपने विरोधी पर होगा। खाली स्‍टेडियम का मतलब है कि आप अपने कोच की बातें पूरे मैच के दौरान सुन सकेंगे।'

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications