Former Pakistani Player Wants India Win Gold Medal In Hockey : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम अभी गोल्ड मेडल की रेस में बनी हुई है। भारतीय हॉकी टीम के सेमीफाइनल में जीतने की दुआ ना केवल पूरा भारत, बल्कि पाकिस्तान भी कर रहा है। पाकिस्तान के पूर्व हॉकी खिलाड़ी हसन सरदार ने पेरिस ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि जब पाकिस्तान की टीम किसी टूर्नामेंट नहीं होती है, तो फिर वो भारत का ही सपोर्ट करते हैं।
भारतीय टीम ने अपने क्वार्टरफाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि इस बार उनका सामना सेमीफाइनल में बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से नहीं, बल्कि जर्मनी से होगा। जर्मनी के खिलाफ भारत ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। टोक्यो ओलंपिक के दौरान ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए भारत का सामना जर्मनी से ही हुआ था और उस वक्त भारत ने जर्मनी को हराकर 41 साल बाद हॉकी में मेडल जीता था।
मैं भारतीय टीम के परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हूं - हसन सरदार
टीम इंडिया जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में जा सकती है और फिर गोल्ड मेडल के लिए दावेदारी पेश कर सकती है। पाकिस्तान के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी हसन सरदार टीम इंडिया के परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हैं। । उन्होंने पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा,
भारतीय टीम के पास 1980 के बाद ओलंपिक हॉकी में पहला गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका है और मुझे लगता है कि वे जीतेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन से मैं काफी प्रभावित हुआ। भारतीय टीम अच्छी है और उसे दिमाग में यह बिठाकर खेलना है कि हम जीत सकते हैं। इस स्तर पर मानसिक तैयारी का ही फर्क होता है। यह भारत की बेस्ट टीमों में से है जिसमें काफी सुधार आया है। यह टीम यूरोपीय टीमों को कड़ी टक्कर दे रही है।
आपको बता दें कि 1980 के बाद से भारत ने हॉकी के फाइनल में जगह नहीं बनाई है लेकिन इस बार उनके पास यह मौका है।