Former Tennis Player Sania Mirza Emotional Instagram Post: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से खुला (तलाक का एक प्रकार) लिया है और 14 सालों की शादी खत्म कर दी। साल 2010 में दोनों ने शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 13 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी कड़ी में सानिया मिर्जा ने एक भावुक पोस्ट किया है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सानिया मिर्जा ने किया भावुक पोस्ट
सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अल्लाह पर भरोसा रखने का संदेश दिया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि किसी इंसान के सामने रोने से लाख गुना बेहतर है कि आप अल्लाह के सामने प्रार्थना स्थल पर रोएं। हमें किसी इंसान के सामने गिड़गिड़ाकर रोना नहीं चाहिए। हर बात अल्लाह को बतानी चाहिए। पिछले कुछ समय से सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ में अच्छा नहीं चल रहा है। हाल ही में सानिया मिर्जा हज यात्रा पर गई थीं। सानिया मिर्जा उस यात्रा को अपना सबसे अच्छा वक्त बताती हैं।
14 साल बाद दोनों के रास्ते हुए अलग
भारतीय टेनिस सुपर स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शोएब मलिक से 2010 हैदराबाद में निकाह किया था। शादी के लगभग 14 साल बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए। सानिया शोएब की दूसरी पत्नी थीं। अब शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह कर लिया है।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से थीं परेशान!
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसी अफवाह है कि भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से परेशान थीं। सालों तक झेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर से खुला लिया है। सानिया और शोएब ने अभी तक अपने तलाक को लेकर खुलकर कभी कुछ नहीं कहा है। खिलाड़ी सानिया मिर्जा बताती हैं कि रिटायरमेंट के बाद मुझे अपने बेटे संग वक्त बिताना था। जो कि मैं करती हूं और मुझे ऐसा करना पसंद है।