फॉर्मूला ई ने रद्द की पेरिस रेस, सान्‍या और सियोल पर अनिश्चितता बनी हुई है

फॉर्मूला ई
फॉर्मूला ई

फॉर्मूला ई ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित पाबंदी के चलते पेरिस रेस रद्द की और कहा कि सियोल व सान्‍या के चीनी रिसार्ट में योजनाबद्ध ई-प्रिक्‍स रेस पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। ऑल-इलेक्ट्रिक सीरीज के सातवें सीजन अब एफआईए स्‍वीकृत विश्‍व चैंपियनशिप, सऊदी अरेबिया में 26 और 27 फरवरी को शुरू होना है और फिर दो रात की रेस दिरियाह में होना है।

Ad

फॉर्मूला ई ने अपने बयान में कहा, 'मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा मानकों ने लेस इनवेलिथ के ईर्द-गिर्द प्रतिष्ठित पेरिस ई-प्रिक्‍स की संस्‍था को सात सीजन में काफी उलझा दिया है। इसलिए इस पर सहमति बनी है पेरिस में आउठवें सीजन संस्‍करण की योजना तैयार की जाएगी।'

दोबारा तैयार किए गए कैलेंडर में जून तक आठ रेस हो जाएंगी और शुरूआती यूरोपीयन बारिश तक इस पर पुष्टि हो जाएगी अगर ज्‍यादा रेस आयोजित करानी हो तो। प्रमुख कार्यकारी जैमी रिगल ने कहा, 'हम वैश्विक कैलेंडर डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे पहले सीजन जैसे विश्‍व चैंपियनशिप को फिट करता है।'

फॉर्मूला ई के खेल निदेशक फ्रेडरिक एस्‍पिनोस ने एएफपी से बातचीत में कहा, 'यह रेस शहर के बीच में जनता के लिए कई मुफ्त क्षेत्रों के लिए कराई जाएगी। सभी जरूरी पाबंदियों को ध्‍यान रखते हुए इसका आयोजन वाकई काफी उलझा हुआ है। सबसे बड़ी उलझन इस मामले ही है कि इसके दिल में फॉर्मूला ई रेस शहर के बीच और मौजूदा स्थितियों को देखते हुए यह ज्‍यादा उलझ चुकी है।'

फॉर्मूला ई की रेस का ऐसा है कार्यक्रम

रोम के अप्रैल 10 के स्‍लॉट की पुष्टि की गई है। वेलेंसिया ने 24 अप्रैल की तारीख ली है, जो पेरिस के लिए सुनिश्चित थी। मोनाको की 8 मई में कोई बदलाव नहीं है। माराकेश के मोरक्‍कन शहर में 22 मई को रेस होनी है जो सियोल से एक दिन पहले होगी। इसके अलावा चिली की राजधानी सेंटियागो ने जनवरी की रेस को स्‍थगित करके 5 या 6 जून को अपना कार्यक्रम दोबारा निर्धारित किया है।

चीन के 13 मार्च का राउंड पहले ही मैक्सिको शहर के साथ होल्‍ड पर है। फॉर्मूला ई ने कहा कि मेजबान शहरों में साझेदारी के साथ सख्‍त मानकों से स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा सुनिश्चित होती है। पिछला सीजन अगस्‍त में बर्लिन में छह रेस के साथ समाप्‍त हुआ जबकि कई रेस रद्द हुई थीं। वेलेसिंया की ई-प्रिक्‍स रिकार्डो टोर्मो सर्किट में हिस्‍सा लेगी, जहां तीन साल से टीम का परीक्षण हो रहा है। यह पूर्वी स्‍पेनिश शहर के बाहर है।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications