WCW के सबसे बड़े स्टार में से एक गोल्डबर्ग मौजूदा समय में WWE में वापसी के बाद से ही काफी अच्छा काम कर रहे हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को 86 सेकेंड में हराने के बाद गोल्डबर्ग ने सबको सकते में डाल दिया था और वो बस वहीं ही नहीं रुके, उसके बाद उन्होंने रॉयल रंबल पीपीवी में पहले लैसनर को स्पीयर दिया, उसके बाद उन्हें मैच से एलिमिनेट भी किया। गोल्डबर्ग का मैच रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के साथ मैच होना है, लेकिन उससे पहले वो फास्टलेन पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के साथ भिड़ते हुए नज़र आएंगे। रैसलिंग की बात तो हम हमेशा करते ही है, लेकिन इस स्लाइड में हम फैंस के लिए गोल्डबर्ग की कुछ ऐसी फोटो लेकर आए है जो शायद उनके फैंस ने अबतक देखी नहीं होगी। 1- टेलिफोन बूथ पर बात करते हुए गोल्डबर्ग