Harvinder Singh wins gold medal in Archery: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की मेडल टैली में इजाफा जारी है और बुधवार (4 सितंबर) को हरविंदर सिंह ने इतिहास रचने का काम किया। हरविंदर ने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व फाइनल में गोल्ड मेडल जीता और आर्चरी में ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बने। उनसे पहले अभी तक भारत के लिए किसी ने भी पैरालंपिक गेम्स में आर्चरी में गोल्ड नहीं जीता था लेकिन अब हरविंदर ने यह कारनामा कर दिखाया है। हरविंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड के लुकाज सिसजेक को 6-0 से हराया और इस तरह पैरालिंपिक 2024 में भारत के खाते में दिन का दूसरा मेडल आया।
बता दें कि हरविंदर सिंह ने पहले राउंड को 7-3 से अपने नाम किया था और फिर प्री-क्वार्टरफाइनल में 6-2 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में जगह बनाई थी। क्वार्टरफाइनल में हरविंदर ने 6-2 से आगे बढ़ने में कामयाबी पाई और सेमीफाइनल में 6-4 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
कैसा रहा हरविंदर सिंह का फाइनल में प्रदर्शन
हरविंदर सिंह ने अपनी शानदार लय को फाइनल में भी बरकरार रखा और उन्होंने पहले सेट में 28-24 के अंतर के साथ 2 सेट पॉइंट हासिल किए। इसके बाद, दूसरे सेट में भी हरविंदर का जलवा कायम रहा और उन्होंने 28-27 के स्कोर से 4-0 की बढ़त ले ली और तीसरे सेट में 29-25 की स्कोर के साथ 6-0 की बढ़त बनाकर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। शुरूआती तीन सेट जीतने के कारण हरविंदर को बाकी सेट खेलने की जरूरत नहीं पड़ी।
बता दें कि हरविंदर सिंह ने टोक्यो में हुए 2020 पैरालंपिक में भी भारत को आर्चरी में मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि, तब वो गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए थे, बल्कि उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था लेकिन इस बार पेरिस में हरविंदर ने भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाया और फाइनल में अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे।
पेरिस पैरालंपिक में भारत के मेडल की संख्या हुई 22
पैरालंपिक 2024 में भारत का अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। अब तक भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 19 मेडल जीते थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है। पेरिस पैरालंपिक में भारत के खाते में अब तक 22 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।