Paris Olympics Hijab Controversy : पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में अब चंद घंटे रह गए हैं लेकिन उससे पहले ही एक नया विवाद सामने आया है। खबरों के मुताबिक ओलंपिक समारोह के दौरान किसी भी एथलीट को हिजाब पहनने की इजाजत नहीं होगी। फ्रांस की 400 मीटर वुमेंस और मिक्स्ड रिले टीम की एथलीट सौंकम्बा सिल्ला ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हिजाब पहनने की वजह से उन्हें पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने से बैन कर दिया गया है।
दरअसल फ्रांस में काफी समय से हिजाब को लेकर विवाद है। वहां की सरकार ने देश में पूरी तरह से हिजाब पर पाबंदी लगा दी थी और अब वहां की एथलीट ने दावा किया है कि हिजाब पहनने की वजह से ही उन्हें ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने से बैन कर दिया गया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए कहा,
“आप अपने देश में आयोजित ओलंपिक के लिए चुनी जाती हैं, लेकिन आप उद्घाटन समारोह में भाग नहीं ले सकतीं, क्योंकि आपने सिर पर स्कार्फ पहना हुआ है।”
हालांकि यह मामला अब सुलझ गया है। सौंकम्बा सिल्ला को सिर पर कैप पहनकर ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी गई है। वो इसके लिए तैयार भी हो गई हैं।
पेरिस ओलंपिक में अभी तक सामने आ चुके हैं कई विवाद
पेरिस में ओलंपिक के आगाज से पहले ही अभी तक कई तरह के विवाद सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी और जासूसी का हवाला देकर फर्जी पत्रकारों को मीडिया ऐक्रेडेशन नहीं दिए गए थे। कई अप्रवासियों को बेघर करने की भी खबर सामने आई थी।
नदी पर ओपनिंग सेरेमनी का होगा आयोजन
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी बाकी ओलंपिक के मुकाबले काफी अलग होने वाली है। इसकी वजह यह है कि इस बार पूरी तरह से सिर्फ नदी पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। अभी तक किसी बड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होती आई है लेकिन पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर होगी। स्टेडियम के बाहर होने वाले ओपनिंग सेरेमनी के परेड के दौरान करीब 100 नाव, खेलों में हिस्सा लेने आए 10500 एथलीटों को लेकर सीन नदी में तैरती दिखेगी। ये नदी पेरिस शहर के बीचों-बीच बहती है और इसके किनारे पर कई ऐतिहासिक कार्यक्रम हो चुके हैं।