Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में भारतीय हॉकी टीम के साथ हुई बेईमानी! अब दर्ज हुई शिकायत

vishal
Netherlands v India - Field Hockey International Friendly - Source: Getty
Netherlands v India - Field Hockey International Friendly - Source: Getty

Paris Olympics 2024 Indian Hockey Team Cheating: पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन आज भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच के बाद सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के साथ बेईमानी हुई है। मैच के दौरान अंपायर ने कुछ गलत फैसले भारत के खिलाफ दिए थे। इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाना भी था। अब हॉकी इंडिया की तरफ से इस मैच को लेकर आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

क्या लिखा हॉकी इंडिया की शिकायत में?

1. गलत वीडियो रिव्यू सिस्टम

इस मैच में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला था। जिसके बाद एक भारतीय खिलाड़ी के लिए रेड कार्ड के फैसले के संबंध वीडियो रिव्यू सिस्टम के विश्ववास को खत्म कर दिया है।

2. शूट-आउट के दौरान गोलकीपर को गोलपोस्ट के पीछे से कोचिंग देना

3. शूट-आउट के दौरान गोलकीपर द्वारा वीडियो टैबलेट का उपयोग करना।

इन घटनाओं ने खिलाड़ियों, कोच और प्रशंसकों के बीच अंपायरिंग प्रक्रिया में विश्वास को कम कर दिया है। हॉकी इंडिया खेल की अखंडता को बनाए रखने और भविष्य के मैचों में निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए इन मामलों की गहन समीक्षा की मांग करता है।

दरअसल इस मैच में टीम इंडिया 43 मिनट तक अपने एक खिलाड़ी के बिना ही खेली थी। बावजूद इसके टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। अब टीम इंडिया की भिड़ंत सेमीफाइनल में जर्मनी या अर्जेंटीना के साथ हो सकती है।

ऐसा रहा क्वार्टर फाइनल मुकाबला

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 रहा था। जिसके बाद मैच का रिजल्ट निकालने के लिए शूटआउट किया गया। शूटआउट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया। भारत की तरफ से शूटआउट में 4 सफल निशाने लगाए गए थे, जबकि ब्रिटेन की तरफ महज 2 ही सफल निशाने लगे थे।

टीम इंडिया के पास लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का मौका

अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारतीय हॉकी टीम के पास अब अपना लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने का मौका है। टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था। ये पदक टीम इंडिया ने पूरे 41 साल के बाद जीता था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now