Tokyo Paralympics के 10वें दिन भारत ने तीन पदक जीते और कुल पदकों की संख्या 13 पर पहुंच गई है। हाई जंप T64 में प्रवीण कुमार ने रजत और शूटिंग में अविन लेखरा एवं तीरंदाजी में हरविंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता।
गौरतलब है कि प्रवीण कुमार पैरालंपिक में पदक जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, वहीं तीरंदाजी में भारत का आज तक का पहला पदक आया। अवनी लेखरा ने 10मी एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 50मी राइफल 3 पोजीशन में कांस्य जीता।
आइये नज़र डालते हैं 3 सितम्बर को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:
तीरंदाजी
रिकर्व ओपन में भारत के हरविंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में दक्षिण कोरिया के किम मिन-सू को 6-5 से हराया। भारत के विवेक चिकारा ने राउंड ऑफ 32 में श्रीलंका के संपथ मेगाहामुलेआ को 6-2 से हराया था, लेकिन राउंड ऑफ 16 में ग्रेट ब्रिटेन के डेविड फिलिप्स ने उन्हें 7-3 से हराया।
एथलेटिक्स
हाई जंप T64 में भारत के प्रवीन कुमार ने 2.07 मी की जंप के साथ रजत पदक जीता।
क्लब थ्रो F51 में भारत की कशिश लाकरा (12.66 मी) छठे और एकता भयान (8.33 मी) आठवें स्थान पर रहीं।
शॉट पट F57 में भारत के सोमन राणा 13.81 मी के साथ चौथे स्थान पर रहे और पदक से चूक गए।
बैडमिंटन
महिला डबल्स SL3-SU5 में भारत के पारुल परमार एवं पलक कोहली की जोड़ी को फ्रांस के लेनैग मोरिन एवं फौस्टिन नोएल की जोड़ी ने 21-12, 22-20 से हराया। ग्रुप स्टेज में लगातार दो हार के साथ यह जोड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी।
SL4 पुरुष सिंगल्स में भारत के तरुण ढिल्लों और सुहास एल वाई सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। ग्रुप स्टेज में आज तरुण ढिल्लों ने दक्षिण कोरिया के शिन क्युंग ह्वान को 21-18, 15-21, 21-17 से हराया, लेकिन आखिरी मैच में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेटियावान ने उन्हें 21-19, 21-9 से हराया। सुहास एल वाई ने इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो को 21-6, 21-12 से हराया, लेकिन आखिरी मैच में फ्रांस के लुकास माज़ूर ने उन्हें 21-15, 21-17 से हराया।
SL3 पुरुष सिंगल्स में भारत के मनोज सरकार ने यूक्रेन के ओलेक्जैंडर चिरकोव को 21-16, 21-9 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
SH6 पुरुष सिंगल्स में भारत के कृष्णा नागर के ब्राज़ील के विटर टावारेस को 21-17, 21-14 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
SU5 महिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में भारत की पलक कोहली को जापान की काइडे कमेयामा ने 21-11, 21-15 से हराया।
मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 में भारत के प्रमोद भगत एवं पलक कोहली की जोड़ी ने थाईलैंड केसिरिपोंग टीमारोम एवं निपाडा सेनसुपा की जोड़ी को 21-15, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पैरा कैनोइंग
महिला VL2 में भारत की प्राची यादव फाइनल में 1:07:329 मिनट समय के साथ आठवें स्थान पर रहीं। सेमीफाइनल में 1:07.397 मिनट समय के साथ प्राची ने तीसरा स्थान हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया था।
शूटिंग
50मी राइफल 3 पोजीशन SH1 में भारत की अवनी लेखरा ने 445.9 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। क्वालिफिकेशन राउंड में वह 1176 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं।
50मी राइफल 3 पोजीशन SH1 पुरुष क्वालिफिकेशन में भारत के दीपक सैनी 1114 अंक के साथ 18वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके।
स्विमिंग
50मी बटरफ्लाई S7 में भारत के सुयश जाधव (32.36 सेकंड) अपनी हीट में पांचवें एवं निरंजन मुकंदन (33.82 सेकंड) अपनी हीट में छठे स्थान पर रहे। दोनों ही फाइनल में जगह नहीं बना सके।