Tokyo Paralympics के 11वें दिन भारत ने चार पदक जीते और कुल पदकों की संख्या 17 पर पहुंच गई है। मनीष नरवाल ने शूटिंग और प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता, वहीं शूटिंग में सिंहराज ने रजत और बैडमिंटन में मनोज सरकार ने कांस्य पर कब्ज़ा किया। पदक तालिका में भारत फ़िलहाल 26वें स्थान पर है और कल आखिरी दिन भारत के पास टॉप 20 में जगह बनाने का मौका रहेगा।
आइये नज़र डालते हैं 4 सितम्बर को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:
एथलेटिक्स
जैवलिन थ्रो F41 में भारत के नवदीप सिंह 40.80 मी की दूरी के साथ चौथे स्थान पर रहे और कांस्य पदक से चूक गए।
बैडमिंटन
SL3 पुरुष सिंगल्स में भारत के प्रमोद भगत ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से हराया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने जापान के दाइसुके फुजिहारा को 21-11, 21-16 से हराया था।
SL3 पुरुष सिंगल्स में ही भारत के मनोज सरकार ने जापान के दाइसुके फुजिहारा को 22-20, 21-13 से हराकर कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल में उन्हें डेनियल बेथेल ने 21-8, 21-10 से हराया था।
SL4 सिंगल्स सेमीफाइनल में सुहास एल वाई ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेटियावान को 21-9, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में भारत के तरुण ढिल्लों को फ्रांस के लुकास माज़ूर ने 16-21, 21-16, 18-21 से हराया।
SH6 सिंगल्स सेमीफाइनल में कृष्णा नागर ने ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूम्ब्स को 21-10, 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 सेमीफाइनल में प्रमोद भगत एवं पलक कोहली को इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो एवं लीनी ओक्टीला को 21-3, 21-15 से हराया।
शूटिंग
50मी पिस्टल SH1 में भारत के मनीष नरवाल (218.2 अंक) ने स्वर्ण पदक और सिंहराज अधाना (216.7 अंक) ने रजत पदक जीता। भारत के आकाश 507 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में 27वें स्थान पर रहे और फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके।