Tokyo Paralympics में भारत के हरविंदर सिंह ने तीरंदाजी रिकर्व ओपन में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। तीरंदाजी में यह भारत का ओलंपिक्स/पैरालंपिक्स में पहला पदक है। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में हरविंदर सिंह ने दक्षिण कोरिया के किम मिन-सू को 6-5 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
रैंकिंग राउंड में 21वां स्थान हासिल करने वाले हरविंदर ने राउंड ऑफ 32 में इटली के स्टेफानो ट्राविसानी को 6-5, राउंड ऑफ 16 में RPC (रूस पैरालंपिक कमिटी) के सीडेनडोरझिएव को 6-5 और क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के माइक ज़ारस्जवेस्की को 6-2 से हराया। हालाँकि सेमीफाइनल में उन्हें यूएसए के केविन माथेर ने 6-4 से हराया और इस वजह से हरविंदर को कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलना पड़ा, जहाँ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।