Tokyo Paralympics में भारत की अवनी लेखरा ने महिला 10मी एयर राइफल SH1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पैरालंपिक्स शूटिंग में यह भारत का अभी तक का पहला पदक है। अवनी ने 249.6 अंक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया।
19 वर्षीय अवनी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 621.7 अंक (103.0 + 102.8 + 104.9 + 104.8 + 102.1 + 104.1) के साथ सातवां स्थान हासिल किया। फाइनल राउंड में अवनी ने 52.0, 51.3, 21.6, 20.8, 21.2, 20.9, 21.2, 20.1 और 20.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया।
Edited by Prashant