India at Paralympics - भारत का पहला स्वर्ण पदक, अवनी लेखरा ने शूटिंग में इतिहास रचा 

Tokyo Paralympics - अवनी लेखरा ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया
Tokyo Paralympics - अवनी लेखरा ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया

Tokyo Paralympics में भारत की अवनी लेखरा ने महिला 10मी एयर राइफल SH1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पैरालंपिक्स शूटिंग में यह भारत का अभी तक का पहला पदक है। अवनी ने 249.6 अंक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया।

19 वर्षीय अवनी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 621.7 अंक (103.0 + 102.8 + 104.9 + 104.8 + 102.1 + 104.1) के साथ सातवां स्थान हासिल किया। फाइनल राउंड में अवनी ने 52.0, 51.3, 21.6, 20.8, 21.2, 20.9, 21.2, 20.1 और 20.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया।

Tokyo Paralympics पदक तालिका

Quick Links