Tokyo Paralympics में भारत की भविना पटेल ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ भविना टेबल टेनिस में भारत के लिए ओलंपिक/पैरालंपिक में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में भविना को चीन की वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी झू यिंग ने 3-0 से हराया।
ग्रुप स्टेज के पहले मैच में झू यिंग के खिलाफ ही हारने के बाद भविना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार मैचों में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था। हालाँकि फाइनल में उनके पास स्वर्ण पदक जीतने का बेहतरीन मौका था, लेकिन झू यिंग ने एक बार फिर उन्हें एकतरफा मुकाबले में हराया।
झू यिंग ने भविना को 11-7, 11-5, 11-6 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। C4 महिला वर्ग में इसके अलावा चीन की ही मियाओ झैंग और गू जियाओडान ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।