Tokyo Paralympics के चौथे दिन भारत की भविना पटेल ने टेबल टेनिस महिला सिंगल्स C4 वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झैंग मियाओ की रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। 29 अगस्त को भविना का सामना स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की ही झू यिंग के खिलाफ होगा।आइये नज़र डालते हैं बाकी खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:# तीरंदाजीपुरुष कंपाउंड ओपन में भारत के राकेश कुमार ने राउंड ऑफ 32 में हांगकांग के एनगाई का चुएन को 144-131 से हराया और राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना स्लोवाकिया के मारियन मरेसैक के खिलाफ होगा। राउंड ऑफ 32 के एक अन्य मुकाबले में भारत के श्याम सुंदर स्वामी को यूएसए के मैट स्टट्ज़मैन ने 142-139 से हराया।# एथलेटिक्स (जैवलिन थ्रो)पुरुष जैवलिन थ्रो F57 वर्ग में भारत के रंजीत भाटी अपने 6 में से एक भी सफल थ्रो नहीं कर सके और इस वजह से पदक की दौड़ से बाहर हो गए।Bhavina Patel has beaten WR3 Zhang Miao of #CHN in the semifinals of #ParaTableTennis - C4 Category and has booked a place in the finalsShe will face WR1 Zhou Ying of #CHN in the finals scheduled on the 29th of August from 7:15 AM IST#Paralympics #Tokyo2020 #Praise4Para pic.twitter.com/CIEgPqvj7Q— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 28, 2021Tokyo Paralympics पदक तालिका