Tokyo Paralympics के जैवलिन थ्रो F46 वर्ग में भारत के देवेंद्र झाझरिया ने रजत और सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के अब कुल मिलाकर सात पदक हो गए हैं। पैरालंपिक्स में भारत के एथलेटिक्स में अब 15 पदक हो गए हैं।जैवलिन थ्रो F46 वर्ग में श्रीलंका के हेराथ मुदियानसेलागे दिनेश प्रियंता ने 67.79 मी की दूरी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। 2004 और 2016 के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया के 6 में से चार प्रयास ही सफल रहे, जिसमें तीसरे प्रयास में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की। सुंदर सिंह गुर्जर के 6 में से तीन प्रयास सफल रहे और उन्होंने पांचवें प्रयास में जबरदस्त थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।भारत के ही अजीत सिंह 56.15 मी की दूरी के साथ आठवें स्थान पर रहे। इस इवेंट में कुल 9 एथलोट ने हिस्सा लिया था।It’s raining medals for India at the #Tokyo2020 #Paralympics as Devendra Jhajharia and Sundar Singh Gurjar win #Silver and #Bronze respectively in the Men’s Javelin Throw - F46 Final 🤩🇮🇳What a moment! Congratulations! 👏👏#Praise4Para #IND #ParaAthletics pic.twitter.com/TyTluVE1wO— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 30, 2021Congrats: DevJhajharia gets Silver Medal, 64.35m PB & @SundarSGurjar takes #Bronze 64.01m in Men's #Javelin F46 @paraathletics Cheer4India #Praise4Para #Tokyo2020 #Paralympics @narendramodi @ianuragthakur @IndiaSports @Media_SAI @ddsportschannel @TheLICForever @EurosportIN pic.twitter.com/9MJjTirWB5— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 30, 2021Tokyo Paralympics पदक तालिका