India at Paralympics - भारत के छठे दिन के प्रदर्शन और परिणामों पर नज़र

Tokyo Paralympics के छठे दिन भारत के नाम दो स्वर्ण पदक आये
Tokyo Paralympics के छठे दिन भारत के नाम दो स्वर्ण पदक आये

Tokyo Paralympics के छठे दिन भारत ने रिकॉर्ड पांच पदक जीते। शूटिंग में अवनी लेखरा और जैवलिन थ्रो में सुमित एंटिल ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं देवेंद्र झाझरिया ने जैवलिन थ्रो और योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता। जैवलिन थ्रो में ही सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।

आइये नज़र डालते हैं 30 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:

# एथलेटिक्स

योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो F56 में 44.38 मी की दूरी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक जीता।

जैवलिन थ्रो F46 में देवेंद्र झाझरिया ने 64.35 मी की दूरी के साथ रजत और सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.01 मी की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता। भारत के ही अजीत सिंह 56.15 की दूरी के साथ आठवें स्थान पर रहे।

जैवलिन थ्रो F64 में सुमित एंटिल ने 68.55 मी की दूरी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। भारत के संदीप चौधरी 62.20 मी की दूरी के साथ चौथा स्थान हासिल किया और पदक से चूक गए।

# शूटिंग

अवनी लेखरा ने 10मी एयर राइफल SH1 वर्ग में 249.6 अंक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी ने 621.7 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया था।

पुरुष 10मी एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में भारत के स्वरुप महावीर उन्हालकर 203.9 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे और पदक से चूक गए। क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने 615.2 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया था। दूसरी तरफ दीपक सैनी क्वालिफिकेशन राउंड में 592.6 अंकों के साथ 20वें स्थान पर रहे और फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके।

Tokyo Paralympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant