India at Paralympics - भारत के सातवें दिन के प्रदर्शन और परिणामों पर नज़र

Tokyo Olympics - मरियप्पन थंगवेलु और शरद कुमार ने हाई जंप में रजत और कांस्य एवं सिंहराज ने शूटिंग में कांस्य पदक जीता
Tokyo Olympics - मरियप्पन थंगवेलु और शरद कुमार ने हाई जंप में रजत और कांस्य एवं सिंहराज ने शूटिंग में कांस्य पदक जीता

Tokyo Paralympics के सातवें दिन भारत ने तीन पदक जीते और कुल पदकों की संख्या 10 तक पहुंच गई। हाई जंप T63 में मरियप्पन थंगवेलु ने रजत और शरद कुमार ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा शूटिंग 10मी एयर पिस्टल में सिंहराज अधाना ने भी कांस्य पदक जीता।

आइये नज़र डालते हैं 31 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:

# तीरंदाजी

राकेश कुमार ने पुरुष कंपाउंड ओपन राउंड ऑफ 16 में स्लोवाकिया के मारियन मरेसैक को 140-137 से हराया, लेकिन क्वार्टरफाइनल में उन्हें चीन के जिनलियांग आई ने 145-143 से हराया।

# एथलेटिक्स

हाई जंप T63 में मरियप्पन थंगवेलु ने 1.86 मी के जंप के साथ रजत और शरद कुमार ने 1.83 मी के जंप के साथ कांस्य पदक जीता। वरुण कुमार भाटी 1.77 मी के जंप के साथ सातवें स्थान पर रहे।

शॉट पट F34 में भाग्यश्री जाधव ने 7 मी की दूरी हासिल की और सातवें स्थान पर रहीं। 100मी T13 के हीट में सिमरन शर्मा 12.69 सेकंड के साथ पांचवें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।

# शूटिंग

10मी एयर पिस्टल SH1 में सिंहराज अधाना ने 216.8 अंक के साथ कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।मनीष नरवाल क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे, लेकिन फाइनल में सिर्फ 135.8 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहे। दीपेंदर सिंह ने क्वालिफिकेशन में 10वां स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह नहीं बना सके।

10 मी एयर पिस्टल SH1 में रुबीना फ्रांसिस ने 128.5 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया। क्वालिफिकेशन राउंड में भी वह सातवें स्थान पर ही रहीं थी।

# टेबल टेनिस

महिला डबल्स टीम C4-5 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भारत की सोनल पटेल और भविना पटेल की जोड़ी को चीन की झू यिंग और झाओ बियान की जोड़ी ने 2-0 से हराया।

Tokyo Paralympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant