Tokyo Paralympics के आठवें दिन भारत ने एक भी पदक नहीं जीता। भारत के पास शूटिंग, स्विमिंग और क्लब थ्रो में पदक जीतने का मौका था, लेकिन आज भारतीय खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी।
आइये नज़र डालते हैं 1 सितम्बर को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:
एथलेटिक्स
क्लब थ्रो F51 में भारत के अमित कुमार सरोहा 27.77 मी की दूरी के साथ पांचवें और धरमबीर नैन 25.59 मी की दूरी के साथ आखिरी (आठवें) स्थान पर रहे।
बैडमिंटन
मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 में ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भारत के प्रमोद भगत एवं पलक कोहली की जोड़ी को फ्रांस के लुकास माज़ूर और फौस्टिन नोएल की जोड़ी ने 21-9, 15-21, 21-19 से हराया।
SU5 महिला सिंगल्स में ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भारत की पलक कोहली को जापान की अयाको सुजुकी ने 21-4, 21-7 से हराया।
SL3 पुरुष सिंगल्स में ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भारत के प्रमोद भगत ने भारत के ही मनोज सरकार को 21-10, 21-23, 21-9 से हराया।
शूटिंग
मिक्स्ड R3 10मी एयर राइफल प्रोन SH1 में भारत के दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू एवं अवनी लेखरा क्वालिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए। अवनी लेखरा (629.7 अंक) 27वें, सिद्धार्थ बाबू (625.5 अंक) 40वें और दीपक सैनी (624.9 अंक) 43वें स्थान पर रहे एवं फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके।
स्विमिंग
100मी ब्रेस्टस्ट्रोक SB7 के फाइनल में सुयश जाधव डिसक्वालीफाई हो गए और पदक की दौड़ से बाहर हो गए।