Tokyo Paralympics के नौवें दिन भी भारत ने एक भी पदक नहीं जीता। भारत के पास शॉट पट, शूटिंग और ताइक्वांडो में पदक जीतने का मौका था, लेकिन आज भी भारतीय खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी। हालाँकि बैडमिंटन में पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
आइये नज़र डालते हैं 2 सितम्बर को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:
एथलेटिक्स
शॉट पट F35 में भारत के अरविन्द 13.48 मी की दूरी के साथ सातवां स्थान हासिल किया।
बैडमिंटन
महिला डबल्स SL3-SU5 में भारत के पारुल परमार एवं पलक कोहली की जोड़ी को चीन केचेंग हेफांग एवं मा हुईहुई की जोड़ी ने 21-7, 21-5 से हराया।
SL4 पुरुष सिंगल्स में भारत के सुहास एल वाई ने जर्मनी के जान-निकलास पॉट को 21-9, 21-3 और तरुण ढिल्लों ने थाईलैंड के सिरिपोंग टीमारोम को 21-7, 21-13 से हराया।
SL4 महिला सिंगल्स में भारत की पारुल परमार को चीन की चेंग हेफांग ने 21-8, 21-2 और जर्मनी की कैटरीन सेबर्ट ने 23-21, 19-21, 21-15 से हराया। इसी के साथ पारुल ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई हैं।
SH6 पुरुष सिंगल्स में भारत के कृष्णा नागर ने मलेशिया के दिदिन तारेसोह को 22-20, 21-10 से हराया।
SU5 महिला सिंगल्स में भारत की पलक कोहली ने तुर्की की ज़ेहरा बगलर को 21-12, 21-18 से हराया।
SL3 पुरुष सिंगल्स में भारत के प्रमोद भगत ने यूक्रेन के ओलेक्जैंडर चिरकोव को 21-12, 21-9 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पैरा कैनोइंग
महिला VL2 200 मी के हीट में भारत की प्राची यादव 1:11.098 मिनट के साथ चौथे स्थान पर रहीं और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शूटिंग
P3 25मी पिस्टल SH1 में भारत के राहुल जाखड़ क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। दूसरी तरफ आकाश क्वालिफिकेशन में 20वें स्थान पर रहे और फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके।
ताइक्वांडो
महिला K44-49 kg वर्ग में भारत की अरुणा तंवर ने राउंड ऑफ़ 16 में सर्बिया की डैनिजेला जोवानोविच को 29-9 से हराया, लेकिन क्वार्टरफाइनल में उन्हें पेरू की लेओनोर एस्पिनोज़ा ने 84-21 से हराया। इसके बाद चोटिल (हेयरलाइन फ्रैक्चर) होने की वजह से रेपेचेज राउंड में वह हिस्सा नहीं ले सकीं।