Tokyo Paralympics में भारत की भविना पटेल ने टेबल टेनिस महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रच दिया है। पैरालंपिक्स टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भविना से पहले किसी भारतीय खिलाड़ी ने प्रवेश नहीं किया था और इसी के साथ उनका पदक भी पक्का हो गया है।
C4 वर्ग में ग्रुप स्टेज में एक जीत हासिल करने के बाद राउंड ऑफ 16 में भविना ने ब्राज़ील की जॉयस डी ओलिविएरा को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। भविना ने 12-10, 13-11, 11-6 से जीत हासिल की। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने सर्बिया की वर्ल्ड नंबर 2 को बोरिस्लावा पेरिच रनकोविच को 3-0 से हराकर सबको चौंका दिया। भविना ने 11-5, 11-6, 11-7 से जीत हासिल की।
कल सेमीफाइनल में भविना का सामना चीन की झैंग मियाओ के खिलाफ होगा।
Edited by Prashant