India at Paralympics - 31 अगस्त को भारत का शेड्यूल, मैचों की जानकारी, कब और कहाँ देखें

मरियप्पन थंगवेलु ने 2016 रियो पैरालंपिक्स में स्वर्ण पदक जीता था
मरियप्पन थंगवेलु ने 2016 रियो पैरालंपिक्स में स्वर्ण पदक जीता था

Tokyo Paralympics के सातवें दिन (31 अगस्त) भारत के खिलाड़ी चार स्पोर्ट्स के सात अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे। छठे दिन भारत ने रिकॉर्ड 5 पदक जीते और सातवें दिन भी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। 31 अगस्त को भारत के पास तीरंदाजी, हाई जंप, 100मी दौड़, शॉट पट एवं शूटिंग में पदक जीतने का मौका रहेगा।

आइये नज़र डालते हैं 31 अगस्त के भारत के शेड्यूल पर:

तीरंदाजी

राकेश कुमार vs मारियन मरेसैक (स्लोवाकिया) - पुरुष कंपाउंड ओपन राउंड ऑफ 16, 7.12 AM

एथलेटिक्स

भाग्यश्री जाधव - शॉट पट F34, 6.56 AM

सिमरन शर्मा - 100मी T13 राउंड 1, 7.00 AM, फाइनल - 4.00 PM

मरियप्पन थंगवेलु, शरद कुमार एवं वरुण सिंह भाटी - हाई जंप T63, 3.55 PM

शूटिंग

रुबीना फ्रांसिस - P2 10 मी एयर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन, 6.00 AM

फाइनल - 8.30 AM

मनीष नरवाल, दीपेंदर सिंह एवं सिंहराज - P1 10मी एयर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन, 8.30 AM

फाइनल - 11.00 AM

टेबल टेनिस

महिला डबल्स (टीम C4-5) - भारत (सोनल पटेल-भविना पटेल) vs चीन, क्वार्टरफाइनल, 8.00 AM

Quick Links