भारत ने वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में पाकिस्तान को 6-1 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स मुकाबले में पांचवें से आठवें स्थान क्वालीफाई मैच में पाकिस्तान को 6-1 से बुरी तरह हरा दिया। टीम इंडिया को रविवार को पांचवें और छठे स्थान के लिए कनाडा के साथ दो-दो हाथ करने हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दूसरी बार हराया है। इससे पहले 18 जून को भी पाक को 7-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम पूरी तरह चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर हावी नजर आई। भारतीय टीम का पहला गोल आठवें मिनट ने रमनदीप ने किया। इस गोल के बाद भारत ने बढ़त को समय के साथ-साथ बढ़ाया और पीछे मुड़कर नहीं देखा। पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान रक्षात्मक मूड में नजर आए। डी में उनके गोलकीपर ही पूरी टीम का काम करते नजाए आए जिसके फलस्वरूप भारतीय टीम लगातार अन्तराल पर गेंद को गोल में डालने में कामयाब रही। तलविंदर सिंह, मनविंदर सिंह और मनदीप ने एक-एक ताबड़तोड़ प्रहार कर गोल दागते हुए पहले हाफ तक टीम का स्कोर 4-0 कर दिया। दूसरे हाफ में खेल शुरू होते ही एक पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने सिंह ने गोल दागते हुए टीम इंडिया को मैच में और आगे कर दिया। इसके बाद मैच के 40 मिनट समाप्त होने पर अहमद ने पाक की तरफ से एक गोल दागते हुए बढ़त को कुछ कम करने का प्रयास किया। मैच समाप्त होने के एक मिनट पहले मनदीप ने एक गोल दागकर स्कोर 6-1 कर दिया। अंतिम मिनट में भी भारतीय टीम को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उसका वे फायदा नहीं उठा सके। टीम इंडिया पहले ही इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबलों से बाहर हो चुकी है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमेशा विशेष माना जाता है। दोनों देशों के करोड़ों फैन्स इसका बेसब्री से इन्तजार करते हैं। टीम इंडिया ने अपने प्रशंसकों को एक बार फिर जीत का शानदार तोहफा दिया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now