India Beats Pakistan Hockey Match : भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर हुई और भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। इस तरह भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे ही मैच जीतते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत को दिलाई बढ़त
सबकी उम्मीद के अलग पाकिस्तान ने काफी जबरदस्त शुरुआत की और शुरुआती मिनट में ही गोल दाग दिया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान इतनी जल्दी अटैक करके गोल कर देगा। हालांकि भारत ने भी थोड़ी देर बाद करारा जवाब दिया और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके 1-1 की बराबरी कर ली। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। पहला क्वार्टर 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद दूसरा क्वार्टर टीम इंडिया के नाम रहा। भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस बार भी कोई गलती नहीं की। उन्होंने एक और गोल करके 2-1 की बढ़त दिला दी। इस तरह पहला हाफ 2-1 से भारत के पक्ष में रहा।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में नहीं हुआ एक भी गोल
तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने एक के बाद एक कई अटैक किए। पाकिस्तान को कई सारे पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने बखूबी बचाव किया। पाकिस्तान के हर एक पेनल्टी कॉर्नर को भारतीय डिफेंडर्स ने रोका और किसी तरह तीसरा क्वार्टर निकला। चौथे क्वार्टर में भारत ने अटैक किया और पेनल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन इस बार भारतीय टीम गोल नहीं कर पाई। आखिरी 10 मिनट में पाकिस्तान की टीम एक खिलाड़ी कम हो गई थी। उनके एक प्लेयर को कार्ड मिल गया था और इसी वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि आखिरी तीन मिनट में भारत के भी एक खिलाड़ी को कार्ड मिल गया और उन्हें भी बाहर बैठना पड़ा। चौथे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ और भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल कर ली।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में सारे ही मैच जीते। टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप किया।