India First Big Step Host Olympics : ओलंपिक को दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट माना जाता है। जब किसी देश में ओलंपिक का आयोजन होता है तो उस देश की इकॉनामी और इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार होता है। इसकी वजह यह है कि दुनिया भर के खिलाड़ी और फैंस उस देश का दौरा करते हैं। इसी वजह से हर कोई चाहता है कि ओलंपिक की मेजबानी उसे मिले।
फ्रांस में इस साल खेला गया ओलंपिक काफी सफल रहा था। इसी कड़ी में भारत ने भी ओलंपिक मेजबानी के लिए कोशिश शुरु कर दी है और इसके लिए बड़ा कदम भी उठाया है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को 2026 के ओलंपिक और पैरालंपिक की मेजबानी के लिए 'लेटर ऑफ इंटेंट' लिखा है।
ओलंपिक मेजबानी के लिए भारत का कई देशों से है मुकाबला
युवा मामले और खेल मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि 1 अक्टूबर को ही इसको लेकर लेटर सबमिट कर दिया गया है। सोर्स के मुताबिक अगर भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो कई सारे फायदे हो सकते हैं। इकोनॉमिक ग्रोथ से लेकर सामाजिक तरक्की और युवाओं का सशक्तिकरण होगा। ओलंपिक की मेजबानी को लेकर फैसला 2025 में होने वाले IOC इलेक्शंस के बाद ही लिए जाएंगे। इस दौरान सऊदी अरब, कतर और टर्की के साथ भारत भी मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा। भारत को ओलंपिक मेजबानी हासिल करने के लिए इन देशों से मुकाबला करना होगा।
आपको बता दें कि ओलंपिक का अगला संस्करण 2028 में होगा। लॉस एंजिलिस को अगले ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिली है। इसके बाद ब्रिस्बेन में 2023 का ओलंपिक होगा। अभी तक 20236 के ओलंपिक खेलों का मेजबान तय नहीं हुआ है और भारत अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार ओलंपिक मेजबानी की इच्छा जाहिर की है और उसी कोशिश में सरकार लगी हुई है।