भारतीय हॉकी टीम का Paris Olympics 2024 में टूटा गोल्ड मेडल जीतने का सपना, जर्मनी से सेमीफाइनल में मिली हार

भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में मिली हार (Photo Credit -@Sushilsarawata)
भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में मिली हार (Photo Credit -@Sushilsarawata)

Germany Defeated India in Hockey Semi Final : भारतीय हॉकी टीम का 1980 के बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में जर्मनी के खिलाफ हार गई। भारतीय टीम को 2-3 से जर्मनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया को स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलना पड़ेगा। जर्मनी ने टोक्यो ओलंपिक में मिली हार का बदला इस बार चुकता कर लिया।

भारत को पहले 5 मिनट के अंदर ही दो पेनल्टी कॉर्नर मिल गए लेकिन टीम इंडिया गोल नहीं कर पाई। इसके बाद भारत को लगातार कई और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इंडिया गोल नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने कई तरह के वैरिएशन भी ट्राई किए लेकिन गोल नहीं हुआ। आखिरकार आठवें मिनट के दौरान कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। भारत ने पहले क्वार्टर में अपना दबदबा बनाकर रखा। भारत को 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल टीम इंडिया एक ही कर पाई। जर्मनी को दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर मिल गया और उन्होंने उस पर गोल दागकर 1-1 से स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद उन्हें पेनल्टी स्ट्रोक मिला और इस पर गोल करके उन्होंने 2-1 की बढ़त बना ली। दूसरा क्वार्टर पूरी तरह से जर्मनी के नाम रहा। हाफ टाइम के बाद जर्मनी की टीम 2-1 से आगे रही।

भारतीय टीम फाइनल में नहीं जा पाई

भारत को दूसरे हाफ की शुरुआत में ही दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इंडिया एक बार फिर गोल नहीं कर पाई। हालांकि इसके बाद जैसे ही तीसरा पेनल्टी कॉर्नर सेकेंड हाफ में मिला इस बार भारत ने कोई गलती नहीं की और बराबरी का गोल दाग दिया। तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 2-2 से बराबर रहा। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार भारत ने सेव कर लिया। हालांकि इसके बाद जब आखिर के 5 मिनट बचे तब जर्मनी ने गोल करके निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। अमित रोहिदास के ना होने का असर इस मैच में साफतौर पर दिखा।

आपको बता दें कि भारत ने 1980 के बाद से ही हॉकी में गोल्ड मेडल मैच नहीं जीता है और इस बार भी उनका सपना टूट गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now