India vs Great Britain Hockey Quarter-final : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन के पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। भारतीय टीम इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन को हरा दिया। भारत के अमित रोहिदास को मैच के शुरु में ही रेड कार्ड मिल गया था।
पहले क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने ज्यादा अटैक किया। इसी वजह से उन्हें तीन पेनल्टी कॉर्नर पहले 10-11 मिनट में ही मिल गए लेकिन इसका फायदा वो नहीं उठा पाए। अमित रोहिदास ने काफी बेहतरीन तरीके से इन पेनल्टी कॉर्नर को डिफेंड किया। भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के पाले में ज्यादा नहीं जा पा रहे थे। हालांकि टीम का डिफेंस काफी अच्छा दिखा। पीआर श्रीजेश ने भी काफी बेहतरीन बचाव किया। भारत ने भी इसके बाद दो अटैक किए। भारत को 13वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और इसके बाद 3 मौके लेकिन भारतीय खिलाड़ी उसका फायदा नहीं उठा पाए। ग्रेट ब्रिटेन को भी कई मौके लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए। इसी वजह से पहला क्वार्टर 0-0 से बराबर रहा। हालंकि भारत के एक खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड भी मिल गया।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने गोल नहीं होने दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि ग्रेट ब्रिटेन ने भी इसके बाद पलटवार किया और बराबरी का गोल दाग दिया। पहले हाफ के बाद स्कोर 1-1 से बराबर रहा।
भारत के डिफेंस ने किया जबरदस्त काम
दूसरे हाफ में भी ग्रेट ब्रिटेन ने काफी अटैक किया। उन्हें कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत ने बखूबी बचाव किया। भारत एक खिलाड़ी कम था और उसका असर टीम के अटैक में भी देखने को मिला। हालांकि टीम ने डिफेंस बेहतरीन तरीके से किया और इस क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन को गोल करने नहीं दिया। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति के बाद भी स्कोर 1-1 से बराबर ही रहा। भारत के सुमित को इस दौरान दो मिनट का सस्पेंशन भी मिला। हालांकि इसके बावजूद भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को दूसरे गोल का मौका नहीं दिया और स्कोर फुल टाइम तक 1-1 से बराबर रहा।
इसके बाद पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का फैसला हुआ, जिसमें भारत के सभी खिलाड़ियों ने गोल किया और गोल किया और ब्रिटेन के दो प्लेयर नहीं कर पाए और इस तरह भारत ने जीत हासिल की।