Indian Open Chess Team Win Gold Medal Chess Olympiad : भारत की ओपन चेस टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय चेस टीम ने चेस ओलंपियाड के ओपन इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब इस इवेंट में भारत ने स्वर्ण पदक जीता है। भारत की टीम में डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, आर प्रज्ञानंद, विदित गुजरात और पेंटाला हरिकृष्णा थे। इसके अलावा श्रीनाथ नारायणन टीम के कप्तान थे।
भारत की इस जीत में सबसे अहम भूमिका डी गुकेश ने निभाई। उन्होंने टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रूस के व्लादिमीर फेडोसेव को हराया। जबकि अर्जुन ने जॉन सुबलेज को हराया। सर्बिया के इस खिलाड़ी के खिलाफ अर्जुन की जीत से टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ और इससे पता चलता है कि भारत में कितना टैलेंट है। हालांकि भारत को गोल्ड मेडल तक पहुंचाने का सबसे ज्यादा श्रेय गुकेश को जाता है।
भारत 19 अंकों के साथ पहले पायदान पर रहा
गुकेश ने शनिवार को ही अमेरिका के फैबियानो कारूआना को हरा दिया था। इसके साथ ही भारतीय टीम गोल्ड मेडल के काफी करीब पहुंच गई थी। आर प्रज्ञानंद अमेरिका के प्लेयर से हार गए थे लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने जीत हासिल करके अच्छी वापसी की थी। लगभग पांच घंटे तक चले मुकाबले में अर्जुन ने लेनियर डोमिंग्वेज पेरेज को हराया था। इसके बाद चीन ने यूएसए के खिलाफ दो बोर्ड गंवा दिए और इससे भारत के स्वर्ण पदक जीतने का रास्ता आसान हो गया। ओलंपिक के स्टैंडिंग में भारत 19 अंकों के साथ पहले पायदान पर रहा। जबकि चीन दूसरे और स्लोवेनिया की टीम तीसरे पायदान पर रही।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुआ था। इसमें भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने भाग लिया। पुरूष टीम ने गोल्ड मेडल जीत नया कीर्तिमान कायम कर दिया है। वहीं महिला टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हरिका द्रोनोवाली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल और तानिया सचदेव की टीम ने महिला कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।