कोरोना वायरस महामारी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर संघ (आईबीएसएफ) को इस साल सभी टूर्नामेंट रद्द करने पर मजबूर कर दिया, लेकिन पंकज आडवाणी को यह खेल खेलने से रोकने में कामयाब नहीं हुआ, जिनकी ज्यादा विश्व खिताब जीतने की भूख बरकरार है। 35 साल के पंकज आडवाणी ने हाल ही में टीओआई से बातचीत में कहा था, 'मुझे खेल खेलना पसंद है। जब मैं टेबल पर होता हूं और गेंद पर स्ट्राइक करता हूं तो उसके संपर्क के बिंदू को देखता हूं और सोचता हूं कि मुझे सफेद गेंद के साथ क्या करने की जरूरत है।'
पंकज आडवाणी ने आगे कहा, 'जब स्नूकर या बिलियर्ड्स खेलता हूं तो मैं अलग दुनिया में होता हूं। उस समय मेरे लिए कुछ और मायने नहीं रखता। मेरे लिए अभ्यास करने के लिए यह सबसे बड़ा प्रोत्साहन है। मुझे इस समय किसी टूर्नामेंट की जरूरत नहीं है।' बता दें कि पंकज आडवाणी ने बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में 23 विश्व खिताब जीते हैं। भले ही अन्य खेल धीमे-धीमे वापसी कर रहे हैं, लेकिन आईबीएसएफ ने कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ते देख इस साल सभी टूर्नामेंट रद्द करने का फैसला किया।
बेंगलुरु के पंकज आडवाणी ने 2014 में प्रो स्नूकर टूर में वापसी के बाद हर साल कम से कम एक या दो विश्व खिताब जीते हैं। पंकज आडवाणी ने कहा, 'दुर्भाग्यवश इस साल कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है। मगर मैं समझता हूं कि आईबीएसएफ ने ऐसा फैसला क्यों लिया। उम्मीद है कि जब समय सुधरेगा या कोविड-19 मामले कम होंगे या फिर इससे सुरक्षा के लिए वैक्सीन आ जाएगी तब इवेंट्स आयोजित होंगे।' विश्व स्नूकर ने हालांकि बायो-सिक्योर बबल में विश्व चैंपियनशिप और अन्य प्रो इवेंट्स आयोजित कराए। पंकज आवडाणी ने इसके आयोजित होने के पीछे की वजह अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी बताई। पंकज आडवाणी ने कहा, 'यह इवेंट्स इसलिए आयोजित हो सके क्योंकि अधिकांश स्नूकर खिलाड़ी इंग्लैंड के रहने वाले हैं और उन्हें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फ्लाइट की जरूरत नहीं है। मगर आईबीएसएफ के साथ यह दिक्कत है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा पाबंदी के चलते वह टूर्नामेंट आयोजित नहीं करा सका।'
खेल बिना दर्शकों के वैसा नहीं: पंकज आडवाणी
भले ही महामारी के बीच खेल ने वापसी की हो, लेकिन कई विश्व चैंपियंस का मानना है कि इस समय कुछ अन्य जरूरी मुद्दे सुलझाना जरूरी हैं। पंकज आडवाणी ने कहा, 'यह अच्छा है कि अंतरराष्ट्रीय खेल हो रहे हैं। मगर उसी समय खेल बिना दर्शकों के वैसा नहीं है। मगर मेरा मानना है कि हमारे सामने इस समय कुछ अन्य चीज जरूरी है। खेल को अलग हटा दीजिए। हमें स्वास्थ्य, सुरक्षा, जिदंगी और सबसे महत्वपूर्ण इकोनॉमी से निपटना है। इस मामलों पर पहले नजर रखना जरूरी है।'
पंकज आडवाणी ने कहा, 'मुझे भी स्पर्धा नहीं करने और यात्रा करने की कमी खलती है, लेकिन सबसे बढ़कर स्वास्थ्य है। वायरस सिर्फ आपके लिए, हमें समुदाय के बारे में सोचने की जरूरत है। हमें ध्यान रखने की जरूरत है ताकि इसका फैलाव रोका जा सके।'