India Schedule At 2nd August : पेरिस ओलंपिक 2024 के सातवें दिन भी भारतीय एथलीट्स अलग-अलग इवेंट्स के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। शूटिंग में मनु भाकर एक बार फिर मुकाबला करेंगी। इस बार वह 25 मीटर पिस्टल इवेंट का क्वालीफिकेशन खेलेंगी। गोल्फ में शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर खेलेंगे। हॉकी में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच होगा। आर्चरी और एथलेटिक्स में भी कई सारे इवेंट्स भारत के होंगे। लक्ष्य सेन अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेंगे।
पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। शूटिंग में भारत को मेडल जरूर मिला लेकिन कई बड़ी निराशा भी हाथ लगी। सात्विक-चिराग की जोड़ी को बैडमिंटन मेंस डबल्स के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जबकि निखत जरीन भी वुमेंस बॉक्सिंग में हार गईं। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम को भी बेल्जियम से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब देखने वाली बात होगी कि सातवां दिन भारत के लिए कैसा जाता है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के सातवें दिन भारत का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
12:30 PM
गोल्फ - पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 (शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर)।
शूटिंग - 25 मीटर पिस्टल वुमेंस क्वालीफिकेशन (ईशा सिंह, मनु भाकर)।
1:00 PM
शूटिंग - मेंस स्कीट क्वालीफिकेशन - पहला दिन (अनंतजीत सिंह नरूका)
आर्चरी - मिक्स्ड टीम राउंड ऑफ 16 (अंकिता भकत, धीरज बोम्मदेवरा)
1:30 PM
जूडो - वुमेंस 78 किलोग्राम राउंड ऑफ 32 (तूलिका मान)।
1:48 PM
नौकायन - मेंस सिंगल्स स्कल्स फाइनल डी (बलराज पंवार)।
3:30 PM
शूटिंग - वुमेंस 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड (मनु भाकर और ईशा सिंह)।
3:45 PM
सेलिंग - वुमेंस डिंगी - रेस 3 (नेत्रा कुमानन)।
4:45 PM
सेलिंग - वुमेंस डिंगी - रेस 4 (नेत्रा कुमानन)।
हॉकी - इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया।
5:30 PM
आर्चरी - मिक्स्ड टीम क्वार्टरफाइनल (क्वालीफाई करने पर)।
6:30 PM
बैडमिंटन - मेंस सिंगल्स क्वार्टरफाइनल (लक्ष्य सेन)।
7:00 PM
आर्चरी - मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल (क्वालीफाई करने पर)।
सेलिंग - मेंस डिंगी सेलिंग रेस 3 और 4 (विष्णू सरवनन)।
7:30 PM
जूडो - वुमेंस 78 किलोग्राम मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।
8:15 PM
आर्चरी - गोल्ड मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।
9:40 PM
एथलेटिक्स - वुमेंस 5000m हीट 1 (अंकिता ध्यानी)।
10:06 PM
एथलेटिक्स - वुमेंस 5000m हीट 2 (पारुल चौधरी)।
11:40 PM
एथलेटिक्स - मेंस शॉट पुट क्वालीफिकेशन (तजिंदर पाल सिंह तूर)।