India Schedule at 6th August : पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन काफी एक्शन भारत के लिहाज से होने वाला है। भारत के 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा पहली बार नजर आएंगे। मंगलवार को उनका क्वालीफिकेशन इवेंट है और पूरे भारत की उम्मीदें उनसे लगी हुई हैं। इसके अलावा भारत की हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल मैच जर्मनी के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया के पास 44 साल बाद फाइनल में जाने का मौका है। रेसलिंग में विनेश फोगाट अपने अभियान का आगाज करेंगी। वहीं मेंस टेबल टेनिस टीम चीन के खिलाफ राउंड ऑफ 16 का मैच खेलेगी।
इसके अलावा भारत की किरन पहल रेपचेज राउंड में वुमेंस 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी। वो फाइनल में जगह नहीं बना पाई हैं और अब रेपचेज राउंड में खेलेंगी।
भारत का 6 अगस्त का पूरा शेड्यूल
आइए जानते हैं कि 6 अगस्त के दिन पेरिस ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल क्या है?
1:30 PM
टेबल टेनिस - इंडिया vs चीन, राउंड ऑफ 16 (मेंस टीम)।
1:50 PM
एथलेटिक्स - मेंस जैवलिन थ्रो क्वालीफिकेशन (किशोर जेना)।
2:30 PM
रेसलिंग - वुमेंस 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेपचेज राउंड (निशा दहिया, क्वालीफाई करने पर)।
2:50 PM
एथलेटिक्स - वुमेंस 400मीटर रेपचेज राउंड (किरन पहल)।
3:00 PM
रेसलिंग - वुमेंस 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल, राउंड ऑफ 16 (विनेश फोगाट)।
3:20 PM
रेसलिंग - मेंस जैवलिन थ्रो क्वालीफिकेशन (नीरज चोपड़ा)।
4:20 PM
रेसलिंग - वुमेंस 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल, क्वार्टरफाइनल (विनेश फोगाट, क्वालीफाई करने पर)।
6:13 PM
सेलिंग - वुमेंस डिंगी मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।
10:30 PM
हॉकी - इंडिया vs जर्मनी, सेमीफाइनल।
रेसलिंग - वुमेंस 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल, सेमीफाइनल (विनेश फोगाट, क्वालीफाई करने पर)।
12:30 AM, 7th August
रेसलिंग - वुमेंस 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल, ब्रॉन्ज मेडल मैच (निशा दहिया, क्वालीफाई करने पर)।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक का 10वां दिन भारत के लिए उतना अच्छा नहीं रहा था। भारत के हाथों से दो ब्रॉन्ज मेडल निकल गया। लक्ष्य सेन को कांस्य पदक के मैच में मलेशियाई खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। जबकि स्कीट शूटिंग में मिक्स्ड टीम भी चीन से ब्रॉन्ज मेडल के मैच में हार गई। भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया को इंजरी के बाद क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए एकमात्र अच्छी खबर टेबल टेनिस में आई, जहां पर वुमेंस टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।