India Hockey Team Semi Final Match With Germany : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब अगर भारत ने एक और मुकाबला जीत लिया तो फिर मेडल कंफर्म हो जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना जर्मनी के साथ होगा, जिनके खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने फाइनल में जाने का काफी सुनहरा मौका है।
भारतीय टीम ने अपने क्वार्टरफाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि इस बार उनका सामना सेमीफाइनल में बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से नहीं, बल्कि जर्मनी से होगा। जर्मनी के खिलाफ भारत ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। टोक्यो ओलंपिक के दौरान ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए भारत का सामना जर्मनी से ही हुआ था और उस वक्त भारत ने जर्मनी को हराकर 41 साल बाद हॉकी में मेडल जीता था। इसके बाद से भारत और जर्मनी के बीच कुल मिलाकर 5 मैच हुए हैं और पांचों ही मैचों में भारतीय टीम ने ही जीत हासिल की है। इसी वजह से टीम इंडिया का पलड़ा यहां पर भारी लग रहा है। हालांकि जर्मनी रैंकिंग में भारत से ऊपर है।
भारत 1980 के बाद पहली बार हॉकी के फाइनल में पहुंच सकता है
भारत और जर्मनी के बीच हॉकी का सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत के समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो फिर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल साल 1980 के बाद से भारत ने हॉकी के फाइनल में जगह नहीं बनाई है। भारत की टीम 1980 के बाद से ओलंपिक में हॉकी का मेडल ही नहीं जीत पा रही थी। यह रिकॉर्ड टोक्यो ओलंपिक के दौरान टूटा जब भारत ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस बार भारत के पास कम से कम सिल्वर मेडल जीतने का मौका इसलिए है, क्योंकि जर्मनी को वो हराने में सक्षम हैं और अगर एक बार फाइनल में चले गए तो फिर गोल्ड मेडल भी आ सकता है। जिस तरह का खेल अभी तक टीम इंडिया का रहा है, उसे देखते हुए उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।