भारत के युवा एथलीटों ने चीन में संपन्न हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 26 पदक अपने नाम किए और भारत पदक तालिका में सातवें नंबर पर रहा। चीन के चेंगदु में 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच हुए इस खेल आयोजन में 120 देशों के एथलीटों ने भाग लिया था। 8 अगस्त को इन खेलों का रंगारंग अंदाज में समापन हुआ।
भारतीय खिलाड़ियों को 11 गोल्ड, 5 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज समेत कुल 26 पदक हासिल हुए। भारत के 256 खिलाड़ियों ने 12 अलग-अलग खेलों में भाग लिया था। भारत को सर्वाधिक 14 पदक शूटिंग के खेल के जरिए प्राप्त हुए जिसमें 8 गोल्ड, 4 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहे।
तीरंदाजी में भारत को 3 गोल्ड प्राप्त हुए। इनके अलावा जूडो में यामिनी मौर्य ने महिलाओं की 57 किलो स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीता। एथलेटिक्स में भारत को कुल 4 ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए। भारतीय दल का यह इन खेलों के इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहते हुए ट्वीट कर बधाई दी।
चीन टॉप पर
मेजबान चीन ने हर खेल आयोजन की तरह इन खेलों में भी अपना दबदबा बनाए रखा। चीनी खिलाड़ियों ने 103 गोल्ड, 40 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज
2021 में होना था आयोजन
इस टूर्नामेंट का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन यानि FISU द्वारा कराया जाता है। इस फेडरेशन द्वारा ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है जिनमें भाग लेने वाले खिलाड़ी 17 से 25 वर्ष की आयु के हों एवं छात्र के रूप में अध्ययन भी कर रहे हों। यूनिवर्सिटी गेम्स के इस संस्करण का आयोजन पूर्व में अगस्त 2021 में होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इन्हें स्थगित किया जाता रहा। साल 2023 के वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स रूस के येकेतरिनबर्ग में होने थे लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद FISU ने इन खेलों की मेजबानी रूस से छीन ली और 2021 के वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी अगस्त 2023 में चीन को दी।