India beat Netherlands in Women's Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स को शूटआउट में 2-1 से हराते हुए शानदार सफलता हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्होंने FIH प्रो लीग के होम लेग का अंत जीत के साथ किया है। दोनों टीमों का स्कोर निर्धारित समय की समाप्ति होने तक 2-2 से बराबरी पर था। इसके बाद मामला पेनल्टी शूटआउट में गया जहां भारतीय टीम को जीत मिली है। शूटआउट में दीपिका और मुमताज खान ने भारत के लिए गोल किया तो वहीं नीदरलैंड्स के लिए मारिन वीन गोल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं। मेजबान टीम सोमवार को पहले राउंड में नीदरलैंड्स से 2-4 से हार गई थी।
पीन सैंडर्स (17वें मिनट) और फेय वैन डेर एल्स्ट (28वें मिनट) ने हाफ टाइम तक नीदरलैंड्स को 2-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करके दिखाया। दीपिका ने 35वें मिनट में गोल करके भारत की वापसी की शुरुआत की थी। तीसरा क्वार्टर समाप्त होने के कुछ देर पहले ही बलजीत कौर ने 43वें मिनट में शानदार गोल करते हुए स्कोर को बराबर किया था। इसके बाद चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी इसमें सफल नहीं हो पाया जिसके बाद मैच शूटआउट में गया।
15 फरवरी से खेले गए इस होम लेग में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। भारत को कुल आठ मैचों में केवल तीन में ही जीत मिली जबकि पांच मैचों में उन्होंने हार झेली। भारत ने एक मैच शूटआउट में जाकर भी गंवाया था।
नीदरलैंड्स को हराने वाली टीम की खिलाड़ियों को मिलेगा एक लाख का ईनाम
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड्स पर शूटआउट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद हॉकी इंडिया (HI) की ओर से विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। फेडरेशन ने इस ईनामी राशि की घोषणा मैच समाप्त होने के कुछ देर बाद ही कर दी थी। इस जीत के बाद सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भी 50,000 रुपये मिलेंगे। ईनामी राशि के ऐलान से भी यह पता चलता है कि भारतीय टीम के लिए इस जीत के क्या मायने हैं।