भारत की वुमेंस टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास, Paris Olympics 2024 के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, मनिका बत्रा का जबरदस्त प्रदर्शन

मनिका बत्रा ने भारत को दिलाई जीत (Photo Credit - @mufaddal_vohra)
मनिका बत्रा ने भारत को दिलाई जीत (Photo Credit - @mufaddal_vohra)

India Womens Table Tennis Team Created History : भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। भारत की महिला टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 में टीम इंडिया का सामना रोमेनिया से हुआ और मनिका बत्रा के जबरदस्त खेल की बदौलत भारत ने 3-2 से मुकाबला अपने नाम करके क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

भारत की महिला टेबल टेनिस टीम पहली बार ओलंपिक में खेल रही थी। इससे पहले टीम क्वालीफाई ही नहीं कर पाती थी। हालांकि अपने पहले ही ओलंपिक में टीम इवेंट में भारत की खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

भारत ने पहली बार टीम इवेंट में किया है क्वालीफाई

भारत टीम इससे पहले तक टेबल टेनिस के टीम इवेंट के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाती थी। इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए टीम इवेंट में भी टीम इंडिया ने क्वालीफाई किया। इसी वजह से रोमेनिया के खिलाफ मिली जीत काफी ऐतिहासिक मानी जा सकती है। भारत ने जिस तरह से क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है, वो अपने आपमें काफी बड़ी बात है।

रोमेनिया के खिलाफ यह मैच बेस्ट ऑफ 5 था। भारत को मैच जीतने के लिए कम से कम 3 गेम अपने नाम करने थे। श्रीजा अकूला और अर्चना कामत ने डबल्स में भारत को जीत दिलाई। इसके बाद एक और गेम भारत ने अपने नाम किया। ऐसा लग रहा था कि तीसरे सेट तक ही टीम इंडिया रोमेनिया को हरा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वर्ल्ड में चौथे नंबर की टीम रोमेनिया ने तीसरे और चौथे सेट में जबरदस्त वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अब भारत को अगले दौर में ले जाने की पूरी जिम्मेदारी मनिका बत्रा के ऊपर आ गई। बत्रा पूरे भारत की उम्मीदों पर खरा भी उतरीं। उन्होंने पहले तीनों ही गेम जीतकर आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब भारत टेबल टेनिस के टीम इवेंट में क्वार्टरफाइनल में है।

आपको बता दें कि सिंगल्स में भारत को एक भी मेडल नहीं मिला था। अंचता शरत कमल, श्रीजा अकूला और मनिका बत्रा को निराशा हाथ लगी थी। अब टीम इवेंट में भारत की उम्मीद बरकरार है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now