वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने जीते 10 गोल्ड मेडल, इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

भारत ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में जीते कई मेडल (Photo Credit - @Media_SAI)
भारत ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में जीते कई मेडल (Photo Credit - @Media_SAI)

India Won Two Gold Medal Junior World Championship : पेरू में आयोजित हो रहे जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय शूटर्स ने बुधवार को मेंस और वुमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पुरुषों के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मुकेश नेल्लावल्ली ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में दिवांशी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इस तरह भारत को अभी तक कुल मिलाकर 14 मेडल इस कंपटीशन में मिल चुके हैं। भारतीय शूटर्स ने 10 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं।

दिवांशी की अगर बात करें तो अपने पहले 11 शॉट में से सात उन्होंने मिस कर दिए थे। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने संभावित 50 में से 35 का स्कोर किया और इटली की क्रिस्टीना मगनानी को पीछे छोड़ा। दोनों ही शूटर्स 31-31 के स्कोर के साथ टाई पर थीं और इसके बाद पांच शॉट की फाइनल सीरीज हुई। दबाव में दिवांशी ने बेहतर प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

मेंस और वुमेंस कैटेगरी में भारत की बादशाहत कायम

दिवांशी, तेजस्विनी और विभूति भाटिया ने मिलकर वुमेंस 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। पुरूषों के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत के मुकेश नेलावल्ली ने अपने ही देश के सूरज शर्मा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मुकेश ने इससे पहले 10 मीटर पिस्टल इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था। टीम कैटेगरी में भी नेलावल्ली, सूरज और प्रद्युमन सिंह ने मिलकर भारत को स्वर्ण पदक जिताया। इस इवेंट में पोलैंड ने सिल्वर और इटली ने रजत पदक अपने नाम किया।

इसके अलावा भारत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में गोल्ड मेडल जीता। इस इवेंट में भारतीय शूटर्स ने जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। भारत कुल मिलाकर 14 मेडल के साथ इस वक्त टॉप पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर अमेरिका है, जिसने 10 मेडल जीते हैं।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now