गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने बैडमिन्टन के मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। मलेशिया को भारत ने 3-1 से पराजित करते हुए सोना जीता है। साइना नेहवाल ने अंतिम मुकाबले में मलेशिया की चियाह को 2-1 से हराया। पहला सेट 21-11 से जीतने के बाद साइना को दूसरे सेट में 21-19 से हार झेलनी पड़ी, इसके बाद तीसरे सेट को उन्होंने 21-9 से एकतरफा जीतकर मुकाबले पर कब्जा जमाया। इससे पहले किदम्बी श्रीकांत ने भी जीत हासिल की थी।
टेबल टेनिस पुरुष टीम इवेंट में भी भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। नाइजीरिया को भारतीय टीम ने 3-0 से शिकस्त दी है। भारत के हरमीत और साथियान की जोड़ी ने नाइजीरिया के बोदे-अलजीत की जोड़ी को कहीं नहीं टिकने दिया और फाइनल को एकतरफा बनाते हुए 3-0 से करारी हार झेलने पर मजबूर कर दिया। भारत इस वक्त कुल 10 गोल्ड मेडल जीतकर पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रलिया और दूसरे पर इंग्लैंड है। पाकिस्तान 2 ब्रोंज मेडल के साथ सूची में 26वें नम्बर पर है
वेटलिफ्टिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है। परदीप सिंह ने 105 किलोग्राम वर्ग में कुल 352 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। इस दौरान उन्होंने स्नैच में 152, क्लीन एंड जर्क में 200 किलो भार उठाकर पदक जीत लिया। समोआ के सेनले माओ ने गोल्ड जीता और उनका वजन परदीप से 8 किलो ज्यादा रहा।
भारत की शानदार सफलता पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं देते हुए ख़ुशी जताई।
And India gets the GOLD?. Well done @NSaina .... look at the celebration :) ...so proud of ?? #TeamIndia #India #CWG2018 #IndiaAtCWG pic.twitter.com/47PYgtVFMb
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 9, 2018