Asian Games 2018 में इतिहास रचने वाले भारत की झोली में आ सकते थे 5 और स्वर्ण पदक

#3 भारतीय पुरुष कबड्डी टीम की सेमीफ़ाइनल में हार

एशियन गेम्स शुरू होने से पहले अगर किसी से पूछा जाता कि वह कौन सी प्रतियोगिता है जिसमें स्वर्ण पदक पक्का है तो सभी एक ही स्वर से कबड्डी का नाम लेते। क्योंकि भारत ने इससे पहले कभी भी कबड्डी में स्वर्ण पदक से कम नहीं हासिल किया था, 7 में से 7 बार भारतीय पुरुष कबड्डी टीम चैंपियन रही थी। जिसके बाद कईयों ने तो यहां तक कह डाला था कि कबड्डी में स्वर्ण पदक तो बस औपचारिकता ही है। लेकिन इस बार ग्रुप स्टेज में ही भारत को पहली बार एशियाई खेलों में हार का सामना करना पड़ा था जब दक्षिण कोरिया से टीम इंडिया हार गई। हालांकि सभी को लगा कि ये बस एक ख़राब दिन था और सेमीफ़ाइनल में तो ईरान को हराकर फ़ाइनल में पहुंच जाएंगे। पर ईरान के इरादे कुछ और ही थे, ईरान ने सेमीफ़ाइनल में भारत को हराकर टूर्नामेंट से कांस्य के साथ ही बाहर कर दिया और फिर ख़ुद बन गए कबड्डी के नए बादशाह।