#1 भारतीय कबड्डी महिला टीम पहली बार बिना स्वर्ण पदक लिए लौटी
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम की ही तरह भारतीय महिला कबड्डी टीम की हार भी किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। 2010 से महिला कबड्डी को एशियाई खेलों में जगह मिली थी और तब से लगातार दो बार भारतीय महिलाओं ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस बार भी पुरुषों की हार के बाद सभी की नज़रें महिलाओं के फ़ाइनल पर टिकी थीं। यहां भी भारत के सामने ईरान की ही चुनौती थी और ऐसा लग रहा था कि पुरुषों को मिली हार का बदला भारतीय महिला टीम ईरान से ले लेगी। लेकिन सांस रोक देने वाले इस मुक़ाबले में आख़िरी बाज़ी ईरान ने ही मारी और इस तरह भारत के एक और स्वर्ण पदक की उम्मीदों को झटका दे दिया।
Edited by Staff Editor