सेना से आये भारोत्तोलकों ने हमेशा विश्व मंच पर भारत के लिए पदक और सम्मान जीतने का कार्य किया। कतुला रवि कुमार ने 2010 राष्ट्रमण्डल खेलों की 69 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इनके अलावा चंदकांत मालिल संदीप सिंह, रमेश कुमार, वी प्रभाकर ने भी सेना की और से भारत के लिए विश्व मंच पर पदक जीते हैं। लेखक: गौतम लालोट्रा अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor