भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देने की सिफारिश की गई है। उनके अलावा दिग्गज महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के भी नाम की सिफारिश की गई है। विराट कोहली से पहले ये सम्मान महान सचिन तेंदुलकर और अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 2 विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिल चुका है। सचिन तेंदुलकर को 1999 में ये सम्मान मिला था, जबकि 2007 में धोनी को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था। अगर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कोहली के नाम को मंजूर कर लेते हैं तो वो ये अवॉर्ड पाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर होंगे। इससे पहले 2016 में भी कोहली के नाम की सिफारिश की गई थी लेकिन तब उन्हें ये सम्मान नहीं मिला था। विराट कोहली इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वो नंबर एक पायदान पर हैं, जबकि वनडे रैंकिंग में भी वो पहले पायदान पर कायम हैं। विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं। ना केवल भारत, बल्कि विदेशी पिचों पर भी उन्होंने खूब रन बनाए हैं। वहीं खबरों के मुताबिक इस सम्मान के लिए मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी किदंबी श्रीकांत के नाम की भी चर्चा की गई थी लेकिन मीराबाई चानू से वो पीछे रह गए। मीराबाई चानू ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीत देश का नाम रोशन किया था। हालांकि चोट की वजह से वो इंडोनेशिया में हुए एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले पाई थी। पिछले साल पूर्व हाकी खिलाड़ी सरदार सिंह और पैरा एथलीट देवेन्द्र झझारिया को यह पुरस्कार दिया गया था।