ओलिंपिक में मेडल जीतने के बाद हॉकी टीम के ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ? जश्न का ये Video नहीं देखा तो क्या देखा

Sneha
Indian Hockey Team dances viral video
पीआर श्रीजेश ने किया नागिन डांस (Photo Credit - X/@mufaddal_vohra)

Indian Hockey Team PR Sreejesh Viral Dance Video: 8 अगस्त का दिन भारतीय हॉकी टीम के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है। पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेंस हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच भारत और स्पेन की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ओलंपिक के इतिहास में भारत का ये कुल 13वां मेडल है और अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अभी तक कोई भी देश ओलंपिक में इतने मेडल नहीं जीत पाया है। वहीं, भारत ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और खूब डांस किया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ओलंपिक मेडल जीतने के बाद ऐसे मनाया जश्न

भारत की इस जीत ने टीम के खिलाड़ियों के साथ देश के अरबों लोगों को झूमने का मौका दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हॉकी टीम के खिलाड़ी झूमते नजर आ रहे हैं। गोलकीपर पीआर श्रीजेश पंजाबी भागड़ा करते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में अमित रोहिदास, मनदीप सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी नजर आ रहे हैं। हॉकी इंडिया ने इस वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है कि जीत के बाद का सीन। वहीं, भारतीय टीम के कई खिलाड़ी तिरंगा लेकर डांस करते नजर आए।

कप्तान हरमनप्रीत रहे जीत के हीरो

भारत और स्पेन के बीच पहले क्वार्टर में शानदार टक्कर देखने को मिली, जिसके चलते पहले क्वार्टर में कोई गोल देखने को नहीं मिला। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही स्पेन की ओर से मैच का पहला गोल देखने को मिला। फिर इस हाफ के आखिरी मिनट में भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस बार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागा और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में भी भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। हरमनप्रीत सिंह ने इस कॉर्नर को भी गोल में तब्दील कर दिया, जिसके चलते भारत को 2-1 की बढ़त मिल गई। इसके बाद मुकाबले में कोई गोल देखने को नहीं मिला, जिसके चलते ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम रहा।

श्रीजेश ने भारतीय टीम को कहा अलविदा

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश के इंटरनेशनल करियर का ये आखिरी मैच था। श्रीजेश ने 2004 में जूनियर टीम के साथ अपना करियर शुरू किया था, इसके बाद 2006 में सीनियर टीम में शामिल हुए। उन्होंने अपने करियर के दौरान भारत के लिए 300 से ज्यादा मैच खेले। उन्हें 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 2021 में उन्हें वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी मिला था। श्रीजेश को करियर के दौरान भारतीय टीम की कमान भी संभालने का मौका मिला था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now