चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, अब पाकिस्तान को हराने की तैयारी

भारतीय हॉकी टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की (Photo Credit - @TheHockeyIndia)
भारतीय हॉकी टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की (Photo Credit - @TheHockeyIndia)

India Beat Malaysia Asian Champions Trophy 2024 : एशियन मेंस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने अभी तक लगातार तीन मैच जीत लिए हैं और अब पाकिस्तान को हराने की तैयारी है। भारत ने अपने तीसरे मैच में मलेशिया को 8-1 से बुरी तरह रौंद दिया। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम के आगे मलेशियाई टीम बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पाई। टीम इंडिया ने चारों खाने मलेशिया को चित कर दिया। इस तरह भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगा दी है और खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं।

भारत तीन में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर मौजूद

भारत की तरफ से कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों ने गोल किया। राजकुमार पाल ने सबसे ज्यादा तीन गोल किए। उन्होंने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में गोल दागा। जबकि अराईजीत सिंह हुंडल ने छठे और 39वें मिनट में गोल किया। जुगराज सिंह ने सातवें, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में भारत के लिए गोल दागा। जबकि मलेशिया की तरफ से अकीमुल्लाह अनवर ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया। भारत के तीन मैचों में तीन जीत के साथ ही कुल 9 प्वॉइंट हो गए हैं और इस वक्त इंडियन टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है और टॉप-4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 16 सितंबर को और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान का 14 सितंबर को होगा सामना

टीम इंडिया ने अभी तक अपने तीनों ही मैच काफी आसानी के साथ जीते हैं और अब उनका सामना 12 सितंबर को साउथ कोरिया और उसके बाद 14 सितंबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। हालांकि जिस फॉर्म में भारतीय टीम इस वक्त है, उसे देखते हुए उन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। भारत और पाकिस्तान की टीम में जमीन-आसमान का अंतर है। भारत ने इस बार पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now