India Beats China Asian Champions Trophy Final : भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में चीन को उनके ही होम ग्राउंड में 1-0 से हरा दिया। जुगराज सिंह के आखिरी क्वार्टर में किए गए गोल की बदौलत भारत ने चीन को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
पहले क्वार्टर के दौरान भारत को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन टीम इंडिया गोल नहीं कर पाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर लगातार दो मौके गंवा दिए। इसके अलावा चीन ने भी गोल करने का एक सुनहरा मौका गंवाया था। चीन के गोलकीपर ने लगातार तीन-चार बेहतरीन सेव किए नहीं तो टीम इंडिया निश्चित तौर पर गोल कर देती। इसी वजह से पहले क्वार्टर में भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। दूसरे क्वार्टर में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया गोल नहीं कर पाई। इस क्वार्टर में भी भारतीय टीम गोल नहीं कर पाई और ना ही चीन की तरफ से कोई गोल हो पाया। इसी वजह से पहला हाफ 0-0 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ।
भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में किया गोल
तीसरे क्वार्टर के दौरान चीन को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो एक बार फिर इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। टीम इंडिया की तरफ से भी काफी कोशिश हुई लेकिन चीन के मजबूत डिफेंस ने भारतीय टीम को गोल नहीं करने दिया। वहीं दूसरी तरफ चीन को भी लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत ने इधर गोल नहीं होने दिया। इस तरह दोनों ही टीमें काफी कोशिश करने के बावजूद गोल नहीं कर पा रही थीं। तीन क्वार्टर खत्म होने के बाद भी एक भी गोल नहीं हुआ। चौथे क्वार्टर के दौरान जुगराज सिंह ने फील्ड गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। जुगराज एक डिफेंडर हैं लेकिन उन्होंने बेहतरीन तरीके से अहम मौके पर गोल करके टीम इंडिया को बढ़त दिला दी।
आपको बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। भारत ने अपना हर एक मुकाबला जीता और एक और बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।