Indian Shooters at Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय सफर का आगाज शानदार तरीके से नहीं हुआ है। शूटिंग में काफी बड़ा झटका भारतीय दल को लगा है। भारत के शूटर्स 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए और भारत का मेडल जीतने का सपना टूट गया।
शूटिंग में भारत की पहली चुनौती 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट्स में थी। यह क्वालीफिकेशन राउंड था। अगर भारतीय शूटर्स इस राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते तब फिर अगले दौर में जगह बनाते और वहां पर तब मेडल आ सकता था। भारत की तरफ से दो जोड़ियां इस इवेंट में चुनौती पेश कर रही थीं। संदीप सिंह, एलावेनिल वलारिवान और अर्जुन बबुता और रमिता जिंदल भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन इनका प्रदर्शन काफी खराब रहा।
भारतीय जोड़ी पहले ही राउंड से हो गई बाहर
अर्जुन बबुता और रमिता जिंदल ने बेहतरीन प्रदर्शन जरुर किया लेकिन इसके बावजूद टॉप-4 में जगह नहीं बना पाए। इन्होंने 628.7. का स्कोर किया और छठे पायदान पर रहे। वहीं दूसरी जोड़ी संदीप सिंह और एलावेनिल वलारिवान का परफॉर्मेंस और भी काफी खराब रहा। ये जोड़ी सिर्फ 626.3 का स्कोर कर पाई और 12वें स्थान पर रही। इसी वजह से ऑफिशियल तौर पर एयर राइफल में मिक्स्ड टीम अब बाहर हो गई है और मेडल जीतने का सपना टूट गया है।
पेरिस ओलंपिक के आगाज से पहले राइफल के स्पर्धा में फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन बड़ा झटका इसी इवेंट में लगा है। शायद इसकी वजह है कि भारतीय शूटर्स ओलंपिक का दबाव नहीं झेल पाए और एक बार फिर निराश होना पड़ा।
हालांकि अभी भी शूटिंग में भारत के कई सारे इवेंट्स होने हैं। 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस क्वालीफिकेशन और 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस क्वालीफिकेशन के इवेंट अभी होने हैं। उम्मीद होगी कि यहां पर भारतीय शूटर्स निराश नहीं करेंगे और अच्छा खेल दिखाएंगे।
आपको बता दें कि शूटिंग एक ऐसा इवेंट है जिसमें भारत के खिलाड़ी हमेशा से ही अच्छा करते आए हैं। अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में ही गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। इसी वजह से उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं।