Create

Tokyo Olympics - खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं ये काम

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन हो रहा है, जिसकी समाप्ति 8 अगस्त को होगी। इस बार ओलंपिक में 120 से अधिक खिलाड़ी समेत 228 लोगों का दल हिंदुस्तान का प्रतिनिधत्व कर रहा है। ओलंपिक फ़ैंस के साथ-साथ प्रधानमंत्री नियमित रूप से ओलंपिक खेलों पर नज़र बनाये हुए हैं। इसके साथ ही खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करते हुए भी नज़र आये हैं।

समय-समय पर वो खिलाड़ियों से बातचीत भी करते रहते हैं। फिलहाल अभी कई मुकाबले होने बाक़ी हैं। इसलिये अभी भारत की झोली में कई और पदक आने की उम्मीद भी बनी हुई है।

खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को भारतीय ओलंपिक दल को लाल किले में आंमत्रित किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर खिलाड़ी लाल किले में विशेष अतिथि के तौर पर जायेंगे। पीएम मोदी भारतीय दल से व्यक्तिगत तौर पर मिल कर बात करेंगे. ख़बर है कि पीएम मोदी खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री आवास पर भी मुलाक़ात करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सभी खिलाड़ियों से इसलिये भी मिलना चाहते हैं, क्योंकि ओलंपिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की ओर 127 खिलाड़ियों का दल टोक्यो पहुंचा है। टोक्यो पहुंचे सभी खिलाड़ी भिन्न-भिन्न खेलों में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के प्रयास की काफ़ी सराहाना की थी।

अगर बात करें टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की, तो उनका अब तक का सफ़र काफ़ी मिला जुला रहा है। ओलंपिक शुरु हुए 11 दिन से अधिक हो चुके हैं, पर भारत अब तक सिर्फ़ 3 पदक ही हासिल कर पाया है। पहला पदक मीराबाई चानू ने वेटलिफ़्टिंग में हासिल किया था। वहीं दूसरा पदक बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु और तीसरा पदक लोवलिना बोर्गोहैन ने भारत की झोली में डाला है।

एक ओर जहां देश की बेटियां पदक जीतने में कामयाब रहीं। वहीं दूसरी ओर अन्य खेलों में पुरुष खिलाड़ियों से निराशा ही हाथ लगीं। खिलाड़ियों का मिले- जुले प्रदर्शन देखने के बावजूद पीएम मोदी लगातार खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई कर रहे हैं। बीते मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुष हॉकी टीम का सेमीफ़ाइनल मैच भी देखा था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी थी।

यही नहीं, तमाम कोशिशों के बावजूद जब भारतीय टीम मैच नहीं जीत पाई, तो पीएम मोदी ने हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह से बातचीत भी की थी। उन्होंने कप्तान से टीम इंडिया के खेल की तारीफ़ करते हुए अगले मुक़ाबले के लिये शुभकामनाएं भी दीं।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment